July 1, 2025

बैखौफ बढ़ती मानव तस्करी , गुजरात के सूरत में जशपुर की तीन युवतियों को बनाया बंधक

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में मानव तस्करी को लेकर जमकर हुआ था हंगामा

पायनियर संवाददाता जशपुरनगर

जिले के आस्ता थाना क्षेत्र व मनोरा विकासखंड की तीन युवतियां मानव तस्करी की शिकार होकर सूरत में फंसी हैं। उन्होंने खुद को आजाद कराने और बचाने की गुहार व्हाट्सएप के स्टेटस में की है। मामला जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन के पास भी पहुंचा है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने उन्हें अच्छा काम और अधिक वेतन का लालच देकर अपने साथ गुजरात के सूरत शहर ले गई और उन्हें किसी होटल संचालक को सौंप दिया। होटल मालिक के द्वारा बंधक बना लिए जाने के बाद यह मामला गुपचुप तरीके से तकनीक के माध्यम से सामने आ गया। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर पुलिस टीम बनाकर युवतियों को सकुशल वापस लाने के रवाना करने वाली है।

होटल वाले ने बनाया बंधक
पुलिस को मामले की सूचना देने वाले युवक ने बताया कि युवतियों को गलत काम के इरादे से किसी होटल में बंधक बनाकर रखा गया था और उन्हें किसी से बात करने भी नहीं दिया जाता था।

मानव तस्करी पर डॉ. रमन ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मानव तस्करी पर गृह मंत्री को घेरा था। रमन सिंह ने मानव तस्करी को लेकर प्रदेश के पूलिस को जमकर कोसा था। मानव तस्करी पर भड़के रमन सिंह ने गृह मंत्री से परिभाषा तक पूछ डाला था, राज्य में इसकी मानिटिरिंग कमेटी और 8 जिले में इसकी समिति है, प्रदेश में हो रही मानव तस्करी पर डॉ. रमन ने सत्र के दौरान गृहमंत्रि से पूछा कि आखिर इसका प्रभारी कौन है, डीजी या आईजी?

यह है मामला
आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम आंबाकोना निवासी रामगुला प्रजापति युवति के पिता ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीते अक्टूबर माह में गांव की ही निवासी प्रियंका नाम की महिला ने उसकी बेटी के साथ ही गांव के दो अन्य युवतियों को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ ले गई और उसके बाद उनकी कोई सूचना उन्हें नहीं थी। अचानक गांव के एक युवक और जशपुर के एक युवक जो युवती परिचित थे उन्होंने युवती के व्हाट्सएप में बचाव की गुहार के लिए लिखे गए लेख को देखा और इसकी जानकारी परिजनों को देकर प्रशासन को सूचना दी। सखी सेंटर के माध्यम से तीनों युवतियों को रेस्क्यू कर गुजरात में रखा गया है।

Spread the love