पायनियर संवाददाता रायगढ़
जिला पुलिस द्वारा नाबालिगों के दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत गत दिनों दिगर प्रांत से नाबालिगों को घर वापस लाने तथा इन दस्तयाब हुए नाबालिगों पर अत्याचार के मामलों में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मुस्कान अभियान के तहत पूंजीपथरा टीआई निरीक्षक मनीष नागर द्वारा थाने से उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर को अपराध धारा 363 भादवि की गुम बालिका (17) के आगरा में होने की जानकारी मिलने पर रवाना किए थे। उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह आरक्षक द्वारा 11 दिसंबर को आगरा उत्तर प्रदेश के डौकी थानाक्षेत्र से बालिका को बरामद कर सकुशल रायगढ़ लाए और आवश्यक कार्रवाई कर बालिका को उसके परिजनों से मिलाए। विवेचना क्रम में बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया गया। पीडि़ता के बयान में चौंका देने वाले तथ्य उजागर हुए बालिका ने बताया कि मां घर में काम नहीं करती है कहने पर नाराज होकर घर में बिना बताए 20 जनवरी को ट्रेन में बैठ कर शहडोल चली गई।
शहडोल रेलवे स्टेशन पर उसे एक अज्ञात महिला (सुनिता जादौन) मिली जो बालिका को मीठी मीठी बातों में बहला-फुसलाकर मदद का भरोसा देकर अपने साथ ट्रेन में आगरा ले गई। आगरा ले जाने के बाद अपने-अपने परिचित अजय तोमर को बालिका से मेल मिलाप कराकर अजय तोमर के साथ बालिका का सौदा की और बालिका को विवाह करने के लिए राजी करने के एवज में 30,000 लेकर मासूम बालिका को अजय के सुपुर्द कर दी। अजय बालिका को नाबालिग जानते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और उसे विवाहित होने का ढोंग करता रहा। बालिका के साथ हुए अत्याचार की जानकारी पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा प्रकरण में धारा 366(क), 376 (झ) भादवि 6 पास्को एक्ट एवं मानव तस्करी से संबंधित धारा 370, 34 भादवि जोड़ी गई एवं आरोपियों की पतासाजी के लिए योजना तैयार किए कि आरोपियों के बुधवार को रायगढ़ बालिका को ढूंढते हुए आने की जानकारी मिलने पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा अपना अपराध कबूल किया गया है। आरोपी अजय कुमार तोमर पिता स्वर्गीय घूरेलाल तोमर उम्र 24 वर्ष निवासी बासमहापत पोस्ट कुंडोल थाना डौकी जिला उत्तरप्रदेश, सुनीता जादौन (ठाकुर) पति रमेश पाल सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी गोबर चौकी ताजगंज फतेहाबाद रोड मुगल होटल के पास जोहार नगर थाना ताजगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश को बीते दिन गिरफ्तार कर जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी अजय कुमार सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता है। अजय तोमर, सुनीता जादौन के माध्यम से पुन: बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ आगरा ले जाने की फिराक में आया था जिसे मुखबीर सूचना पर पूंजीपथरा टीआई की त्वरित कार्रवाई से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)