August 30, 2025

किसान परिवार के चार लोगों की हत्या हमलावर 48 घंटे बाद भी गिरफ्त से बाहर

जेवर लूटकर पुलिस को किया गुमराह, तीन लाख छोड़ दिए

पायनियर संवाददाता-रायपुर

अम्लेश्वर के करीब ग्राम खुड़मुड़ा में किसान परिवार के चार लोगों की हत्या में हमलावर की तलाश 48 घंटे बाद भी नहीं हो पाई है। मौके पर क्राइम सीन ने पुलिस को उलझा दिया है। एकमात्र चश्मदीद बालक की गवाही में हमलावर के अकेले दस्तक देने के बयान से टीमें सकते में हैं। इधर जांच की कड़ी आगे बढऩे पर पता चला है, हमलावर ने मौके से बुजुर्ग सास और उसकी बहू के जेवर गायब किए हैं। बुजुर्ग कैश रखने एक थैली अपने साथ रखा करती थी, वह भी गायब है, जबकि घर के संदूक में तीन लाख रुपये सुरक्षित मिले हैं। मौके पर मुआयना के बाद अफसर यह मानने को मजबूर हैं कि कातिल ने गुमराह करने हल्के जेवर गायब किए हैं। संभव है, यही सोचकर उसने बुजुर्ग के पास रखी थैली जिसमें कुछ नकद रकम थी, उसे लूटा हो।
अफसर के मुताबिक मृत किसान बाला सोनकर के घर पर कुछ समय पहले जमीन का बंटवारा हुआ था। बाला ने अपने तीनों बेटे रोहित, सोमनाथ और गंगाराम के खाते में डेढ़-डेढ़ एकड़ जमीनें नाम की थीं, जबकि घर पर दो बेटियां भी हैं। बाला ने उनके नाम पर कोई भी संपत्ति नहीं की। कड़ी अहम होने पर इस ओर भी जांच की दिशा बदली है। यही कारण है कि पुलिस ने अब दोनों दामाद के भी बयान लिए हैं। टीआई अम्लेश्वर वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, हर एक पहलू पर जांच केंद्रित की है। नतीजा सामने आने पर ही हकीकत का पता चल सकेगा। यह भी कहा जा रहा है कि इस कीमती जमीन पर बिल्डरों की भी नजर थी। कातिल नहीं कस्टडी में परिवार हत्यारे की खोजबीन नहीं कर पाने के बाद परिवार का आक्रोश फूटता दिख रहा है। मंगलवार को जांच टीमों के पहुंचने के बाद परिवार के सदस्यों ने कहा, कातिल कस्टडी के बाहर है और घरवाले पूछताछ के घेरे में हैं। शुरू से कह रहे हैं, कोई बाहरी व्यक्ति ने कांड किया है।
आखिरी हमले की शिकार हमलावर ने सबसे पहले बुजुर्ग दंपति को ही मौत के घाट उतारा था। जांच के दूसरे दिन 11 वर्षीय बालक को दोबारा बाड़े में ले जाकर पुलिस ने बयान लिया है। बालक का कहना है, आखिर में हमलावर डंडे से मां पर हमला कर रहा था, तभी चीख से नींद खुली। अज्ञात ने डंडा घर से ही निकाला था। इस बारे में पुलिस ने जांच की बात कही। बालक को अस्पताल से राहत सोनकर परिवार में बच्चे पर हुए हमले में उपचार के बाद अब अस्पताल से राहत दे दी गई है। 11 वर्षीय बालक के सिर पर तीन टाके लगे हैं। मृत किसान दंपति कीर्ति और रोहित की चार संतानों में हमलावर ने बड़े बेटे के सिर पर डंडे से वार किया। सिर पर चोट लगते ही बालक बेहोश हो गया। अगले दिन पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करने दोबारा बाड़े में बयान लिया।

Spread the love