पायनियर संवाददाता दुर्ग
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे अरविन्द वोरा ने मुखाग्नि दी। मंगलवार दिवंगत मोतीलाल पंचतत्व में विलीन हो गये। देश भर के वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने दुर्ग पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री नितिन राउत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, मुकुल वासनिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के सरोज पाण्डेय भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान तमाम मंत्रिमंडल उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। वहीं जननेता को अंतिम विदाई देने भारी जनसैलाब उमड़ा। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत मोतीलाल वोरा गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे।
राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वोरा को श्रद्धांजलि दी गई तथा सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंफ्ह चौहान ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को दिवंगत वोरा का पार्थिव शरीर मंगलवार पूर्वाह्न 11.15 बजे विशेष विमान से रायपुर लाया गया। इस दौरान रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद थे।
राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने दुर्ग पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने दुर्ग पहुंचकर दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को दुर्ग पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम शिवराज पद्मनाभपुर स्थित निवास पहुंचकर मोतीलाल वोरा के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और प्रेम प्रकाश पांडेय ने भी श्रद्धांजलि दी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)