कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार
पायनियर संवाददाता-रायपुर
कोरोना संक्रमण के बाद अब इसकी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसके जनवरी-फरवरी में आने की संभावना बताई जा रही है। रायपुर एम्स में वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में सबसे पहले वैक्सीन राजधानी रायपुर में स्थित एम्स के चिकित्सकों, नर्स, स्टाफ, प्रबंधन से जुड़े लोगों, सुरक्षा गार्ड आदि को लगाई जाएगी। इसके लिए एम्स प्रबंधन ने उन 3500 लोगों की सूची भेज दी है, जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जानी है। एम्स द्वारा यह सूची नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही भेज दी गई है। संक्रमण का सबसे अधिक खतरा सर्वप्रथम चिकित्सीय कार्यों से जुड़े लोगों को होता है, इसलिए सबसे पहले इन्हें ही वैक्सीन देने का फैसला किया गया है। वैक्सीन के रायपुर पहुंचने के एक-दो दिनों के भीतर ही सभी 3500 लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। 3500-3500 लोगों की दो सूची तैयार की गई है। पहली सूची में शामिल लोगों को वैक्सीन लगने के पश्चात दूसरी सूची के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके पश्चात शासन द्वारा तैयार रूपरेखा के अनुसार अन्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए भी विशेष योजना बनाई जाएगी।
हर जिले में पृथक व्यवस्था सूत्रों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं है। यह भी अन्य वैक्सीन की ही तरह है। जिस तरह से अन्य वैक्सीन को डीप फ्रीजर में रखा जाता है, उसी तरह से इसे भी डीप फ्रीजर में रखा जाएगा। हर जिले में शासकीय जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य व्यवस्थाएं होती हैं। प्रत्येक जिले में लगने वाली वैक्सीन वहां के शासकीय अस्पताल के डीप फ्रीजर में ही रखी जाएगी। जिलों की जनसंख्या के अनुसार वैक्सीन वहां मुहैया करा दी जाएगी। किसी भी जिले के मरीज को दूसरे जिले में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- तैयारी पूरी वैक्सीन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पहले स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह वैक्सीन लगेगी। हमने सूची सौंप दी है।
– शिवशंकर शर्मा, मीडिया प्रभारी, एम्स छत्तीसगढ़
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)