July 30, 2025

एक माह के भीतर अरूण पांडे को मिला मनचाहा विभाग, 8 में से 4 अफसरों के विभाग यथावत

पायनियर संवाददाता .रायपुर
35 आईएफएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद वन विभाग में फिर से एडिशनल पीसीसीएफ लेवल के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। आईएफएस तपेश झा को सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता संरक्षण मण्डल, एम टी नंदी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन राजपत्रित/समन्वय, तथा अरुण पाण्डे के विभाग में एक माह के अन्तराल में फिर परिवर्तन करते हुए अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास/योजना बनाया गया है। वहीं मोहम्मद शाहिद को मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर की जिम्मदारी सौंपी गई है। आईएफएस राजेश कुमार पांडे को मुख्य संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की जबाददारी सौपी गई है। जनकराम नायक को प्रभारी सीसीएफ रायपुर से मुख्य संरक्षक वन संरक्षक की जिम्मेदारी सौपी गई है। अभय श्रीवास्तव को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एवं क्षेत्र संचालक इन्द्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर को मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक इन्द्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर, तथा आईएफएस सोमादास को मुख्य वन संरक्षक बांस मिशन अरण्य भवन नवा रायपुर की जबाददारी सौपी गई हैं। उपरोक्त ट्रांसफर सूची को देखा जाए तो जादातर अधिकारियों की पदस्थापना यथावत है। जानकारों की माने तो आईएफएस अरुण पांडे की पोस्टिंग जहां पर की गई थी वह उन्हे रास नहीं आ रही थी इसलिए एक माह के अन्तराल में ही उनके विभाग में पुनह परिवर्तन किया गया है।

Spread the love