July 2, 2025

लगातार चल रहे हवाई सुविधा शुरू करने का आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले रहा

पायनियर संवाददाता .बिलासपुर
बिलासपुर को हवाई सेवा से जोडऩे कि मांग को लेकर लगातार धरना आंदोलन जारी है इसी बीच यह अहम सच्चाई है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह यदि चाहते तो 2017 में ही बिलासपुर क्या रायगढ़, अम्बिकापुर भी हवाई सेवा से जुड़ जाते क्योंकि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम और फिर उड़ान योजना में केंद्र सरकार ने इन हवाई पट्टियों के भी नाम शामिल कर लिये थे। ओडिसा एविएशन जिसने जगदलपुर-रायपुर सेवा शुरू की थी उसके साथ राज्य सरकार का जो करार हुआ था उसमें बिलासपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ का नाम शामिल था। चूंकि राज्य सरकार ने जगदलपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य हवाई अड्डों को तैयार नहीं किया इसलिये ओडिसा एविएशन ने अपनी उड़ाने बंद कर दी। करार पूरा नहीं करने के लिये छत्तीसगढ़ की तत्कालीन राज्य सरकार दोषी है ना कि ओडिसा एविएशन।
आज भी जो केंद्र और दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं उन्हें ये अच्छे से मालूम है कि ये छत्तीसगढ़ सरकार का जिम्मा है कि वो छत्तीसगढ़ के हवाई अड्डों को विकसित करे और उड़ान योजना के लिये निविदा निकाले
बिलासपुर को हवाई सेवा से जोडऩे की यदि कोई गंभीर पहल करनी है तो ये करें कि छत्तीसगढ़ सरकार से कहें कि चकरभाठा एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हवाले कर दिया जाये, जिसकी मांग ए ए आई पहले भी कर चुकी है जोकि नहीं मानी गयी। जब चकरभाठा हवाई अड्डा ए ए आई के सुपुर्द हो जाये तब दिल्ली चलने की बात सार्थक होगी नहीं तो ये सब नौटंकी हवाई सेवा के नाम पर राज्य सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिये ही हो रही है, ऐसा माना जा सकता है हवाई सेवा शुरू करने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से अलग-अलग चरणों में कई स्वरूपों में आंदोलन किया जा रहा है,राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में चल रहे धरना आंदोलन को आज 206 दिन पूरे हो गए,इतने लंबे धरना प्रदर्शन और आंदोलन के बाद भी बिलासपुर की हवाई सेवा की जायज मांग को पूरा होने में जिस तरह से लेटलतीफी की जा रही है उससे शहर के सभी वर्ग के लोगों में घोर आक्रोश फैलता जा रहा है।
देखा जाए तो न्यायधानी बिलासपुर में लगातार चल रहे हवाई सुविधा शुरू करने का आंदोलन अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है,जहां हर वर्ग और समाज के लोग इस आंदोलन से न केवल जुड़े हैं अपितु सभी यह चाहते हैं कि बिलासपुर से अब जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाए,उक्त बाते शहर के राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर में हवाई सेवा के लिए चल रहे धरना स्थल में शामिल हुए लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने कही।
इस दौरान सिंह ने कहा कि बिलासपुर से केंद्र सरकार को बिजली कोयला पानी समेत हर मामले में अरबों खरबों रुपयों का राजस्व दिया जाता है,बावजूद इसके यहां की जनता द्वारा हवाई सुविधा के लिए की जा ही मांग का इतने दिनों तक पूरा ना होना आश्चर्यजनक है, उन्होंने कहा कि वे सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस बात को पुरजोर ढंग से उठाएंगे और साथ ही प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सदन में ही आग्रह करेंगे कि वे दोनों ही इस मांग के लिए अपनी-अपनी ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिलासपुर से जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की मांग पूरी मजबूती के साथ करें,इस दौरान धरना आंदोलन में शामिल बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव व सुदीप श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। राघवेंद्र राव परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन में आज लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह,महापौर रामशरण यादव के अलावा सुदीप श्रीवास्तव,बाटू सिंह,गणेश खांडेकर,केशव गोरख, मनोज तिवारी,मनोज श्रीवास,समीर अहमद बबला,ब्रह्मदेव सिंह,रनजीत सिंह,संजय पिल्ले एवं सुशांत शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Spread the love