पूर्व में भी अतिक्रमण करने के कई आरोप लग चुके हैं
पायनियर संवाददाता-छुरिया
नगर पंचायत छुरिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। वार्ड क्रमांक 03 स्थित शासकीय भूमि, खसरा क्रमांक 388 के लगभग 10 डिसमिल (4500 वर्ग फुट) पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके देवर द्वारा तार फेंसिंग कर कब्जा किए जाने के आरोप लग रहे हैं। शासकीय अवकाश के दिन रातों-रात अवैध रूप से अतिक्रमण का कार्य किए जाने की खबर है। स्थानीय लोग इस मसले को लेकर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा की खिलाफत पर उतर आएं हैं। नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने इस अतिक्रमण को हटाने के संबंध में तहसीलदार से शिकायत की है। आरोप लग रहे हैं कि विगत कुछ वर्षों में पूर्व अध्यक्ष के परिवार द्वारा उसी जगह पर अतिक्रमण किया गया था। इस पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा तहसीलदार छुरिया को आदेशित कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वर्तमान अध्यक्ष द्वारा सत्ता शासन एवं अपने पद का धौंस दिखाते हुए पुन: अतिक्रमण का कार्य किया गया है। बताया जाता है कि अध्यक्ष एवं उनके परिवार के द्वारा यह अतिक्रमण का पहला मामला नहीं है।
पहले भी किया जमाया कब्जा
बताया जाता है कि अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा के परिवार द्वारा पूर्व में शासकीय तालाब में अतिक्रमण किया गया जहां भवन निर्माण किया गया है। इसकी स्वीकारोक्ति स्वयं अध्यक्ष द्वारा मीडिया के समक्ष की जा चुकी है। अध्यक्ष एवं उनके देवर द्वारा इसी तरह राजगामी व अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करा जमीन दलालों से अवैध प्लाटिंग व जमीन खरीदी बिक्री का अवैध कार्य करने की भी शिकायतें हैं।
युवाओं ने की शिकायत
नगर व क्षेत्र में सत्ता सरकार के बड़े-बड़े दिग्गज बैठे हुए हैं। अब देखना यह है कि दिग्गजो द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके देवर के इस अतिक्रमण पर क्या कार्यवाही करते हैं। इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेसी पार्षदों को नगर पंचायत के विकास कार्यो में ध्यान न देकर कमीशनबाजी व नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों के साथ अनुशासनहिनता के साथ हंगामा मचाने का कार्य करते रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके देवर द्वारा लोकहित में बाधा पहुंचाने वाले कार्यो के खिलाफ स्थानीय युवाओ द्वारा राजस्व विभाग व थाने में शिकायत की गई है। अब देखना यह है कि सुशासन की बात करने वाली भूपेश सरकार अपने ही जनप्रतिनिधि के इस अतिक्रमण पर क्या कार्यवाही करती है।
- वार्ड क्रमांक 03 में नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा के पति मनोज सिन्हा व देवर तरुण सिन्हा द्वारा खसरा क्रमांक 388 शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण के बारे में वार्डवासियों के ने मुझे बताया है जो कि नियम विरुद्ध है। मैं स्वयं इसकी शिकायत तहसीलदार से कर रहा हूँ। ताकि अवैध कब्जे को हटाया जा सके। अगर अवैध कब्जे पर कार्यवाही नही कराई जाएगी तो नगरवासियों के साथ हम बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
-सलमान खान, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत छुरिया
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)