July 1, 2025

नौकरशाहों पर भड़के डॉ. रमन, 3 साल बाद हम फिर लौटेंगे, ज्यादा स्वामी भक्ति ठीक नहीं सीएम भूपेश का पलटवार 15 सालों तक इन्हीं अधिकारियों के बलबूते राज करते रहे रमन

पायनियर संवाददाता .कवर्धा
आमतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह अपने सौम्य तथा सरल स्वभाव के नाम से जाने जाते हैं लेकिन बेलगाम अफसरशाही पर रमन सिंह भड़क उठे उन्होने यह तक कह डाला कि 3 साल बाद प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आयेगी हम लौटेंगे तो देख लेंगे। 17 साल में शायद यह पहला वाकया होगा जब डॉ. रमन सिंह ने इनता तल्ख बयान दिया है। आम तौर पर रमन सिंह सभी मुद्दों को हंस के टाल जाते हैं लेकिन कवर्धा में आयोजित किसान पंचायत सभा में अफसरों के खिलाप उनका गुस्सा फट पड़ा। भाजपा किसान पंचायत सभा कवर्धा में जिस जगह होना था वहां पहले प्रशासन ने अनुमति दी बाद में रद्द कर दी जिससे पूर्व मुख्यमंत्री के तेवर सभा में देखते ही बनता था अफसरों को यह तक कह दिया कि इतनी जादा स्वामी भक्ति ठीक नहीं कांग्रेस सरकार के दो साल बीत गए हैं 3 साल बाद हम फिर सत्ता में आयेगें तो सारा हिसाब कर लेगें। हालांकि भाजपा ने बाद में सभा वहीं पर की। डॉ. रमन ने कहा कि अधिकारियों को गिने-चुने दिन और रहना है। उन्होंने अफसरों को यह तक कह डाला कि जबरजस्ती इतना स्वामी भक्त मत बनों वक्त बदलता है सरकार के दो साल बीत चुके हैं तीन साल बाद हिसाब- किताब करने हम फिर आयेगें इसलिए जादा गर्मी न दिखाएं। दर असल कृषि सम्बन्धी कानून के सर्मथन में भाजपा पूरे प्रदेश में किसान महापंचायत कर रही है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने कवर्धा के गांधी मैदान में सभा की अनुमति मांगी थी, एसडीएम कवर्धा ने इनकी अनुमति भी दे दी। 17 दिसम्बर की सुबह प्रषासन ने गांधी मैदान की अनुमति रद्द कर दी भापजा को राजीव गांधी पार्क में सभा करने को कहा प्रशासन के इस हरकत से पूरी भाजपा भड़क उठी।
यह मामला शांत नहीं हुआ था कि शनिवार को रमन सिंह ने फिर सरकार पर गंभीर अरोप लगाया डॉ. रमन सिंह ने अरोप लगाते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ में अधिकारी ठेके पर भेजे जा रहे हैं प्रदेष में जुआ-सटटा जैसे चीजों पर रोक नहीं लग पा रही है क्योंकि जो पैसा देकर आया है वह जमकर लेगा भी।

सीएम भूपेश बघेल का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कवर्धा में अधिकारियों पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह इस तरह की भाषा का प्रयोग न करें तो बेहतर होगा। पिछले 15 सालों तक इन्हीं अधिकारियों के बलबूते पर वे राज करते थे आज वहीं अधिकारी हमारी वर्तमान सरकार के साथ काम कर रहे हैं जो फैसले वर्तमान सरकार में लिए जा रहे हैं उस हिसाब से अधिकारी काम कर रहे हैं तो उन्हें डराने- धमकाने का काम रमन सिंह न करें। साथ ही सीएम भूपेश ने कहा कि डॉ. रमन सिंह अपने कार्यकाल में अधिकारियों के ट्रासफर में 2 साल का वक्त लगा देते थे। वर्तमान सरकार में जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है अगर वह ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं तो उनके जगह दूसरे अधिकारियों को मौका दिया जाएगा। इसलिए ट्रांसफर कोई सजा नहीं है।

Spread the love