July 1, 2025

अंबेडकर के नाम से प्रस्तावित सर्वसमाज के लिए मांगलिक भवन का भूमिपूजन

पायनियर संवाददाता .कोरिया/चिरमिरी
जिले के एक नगर निगम चिरमिरी को लगातार मिल रही बड़ी बड़ी सौगातों से जहाँ स्थानीय लोग में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वही पुन: एक बड़ी सौगात पर लोगों में हर्ष है इस बड़े निर्माण के होने से एक स्थानीय जनमानस को अपने घरो के वैवाहिक कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए एसईसीएल एजेंसी या अन्य प्राइवेट होटलों का सहारा लेना पड़ता था जो महिनों इनके चक्कर काटते नजर आते थे जिसको वर्तमान महापौर और क्षेत्रीय विधायक ने आज पूरी करते हुए समाप्त कर दिया।
जानकारी अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 34 डोमनहिल के सोनावानी चौक के समीप नगर निगम एजेंसी द्वारा डॉ.भीम रॉव आंबेडकर के नाम से प्रस्तावित सर्व समाज के लिए मांगलिक भवन का मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल, नगर निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल, सभापती गायत्री बिरहा, वार्ड पार्षद संदीप सोनवानी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित वार्ड वासियों और प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में 2 करोड़ 70 लाख 33 हजार की लागत से निर्माण होने वाले भवन का भूमि पूजन किया गया जिसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में वार्ड वासियों से स्वागत किया और सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया । एमएलए जायसवाल ने भूमि पूजन करते हुए उपस्थित जनमानस को अपने उद्बोधन में कहा की आज मुझे इस सौगात का भूमि पूजन करते हुए बड़ी खुशी हो रही है की हमारा शहर एक नई उचाईयों को लगातार बढ़ रहा है ये विसाल मांगलिक भवन बीते 15 वर्षो में बनाने की सोच पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने नहीं की जो पहले ही निर्माण हो जाना चाहिए था । लेकिन एक दूसरे की श्रेय लेने की मानसिकता इस शहर को गड्ढे में धकेल रही थी जिसका दुष्परिणाम हम लोगों को उठाना पड़ रहा था और हम लोग अपने समाजिक,धर्मिक, और वैवाहिक कार्यकर्मो के लिए लाखों रुपए खर्च करते थे जिसके लिए हम सभी को महीनों एसईसीएल और प्राइवेट होटलो और भवनों चक्कर लगाना पड़ता था । पूर्व के भाजपा के जनप्रतिनिधी अगर एक कदम भी शहर को बचाने के लिए बढ़ाते तो शायद आज हमारा शहर इन मूलभूत जरुरतों के लिए विवस नहीं होता । मुझे बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा की यह सर्व समाज के लिए निर्माण होने वाले मांगलिक भवन में वीआईपी व्यवस्था से लेकर तकरीबन 1500 सौ लोगो को रुकने की पूर्ण जरूरते होंगी जिसके प्रथम तल में 750 लोग और ऊपर के सेकेण्ड तल में भी 750 लोगो को विश्राम की पूरी व्यवस्थाये होंगी जिसके चार बड़े कमरे वीआईपी व्यवस्था से लैस होंगे, इस भवन की बड़ी खासियत यह है की इसमें शहर सहित बाहर से आने वाले विकलांग लोगो के लिए उच्च स्तर की व्यवस्था बनाई गई है जिससे वे लोग भी आराम से रुक कर अपना कार्य कर सकेंगे । बहरहाल कार्यक्रम में महापौर कंचन जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित और भी लोगों ने संबोधित किया और निर्माण होने वाले मांगलिक भवन की खासियत बताई । इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमआईसी पार्षद फिरोज बेगम,शिवांश जैन,ओम प्रकाश कश्यप,प्रेम शंकर सोनी, मनोनीत पार्षद उमा शंकर आलगामकर,दिनेश यादव,शैल कुमारी,सहाबुद्दीन अंसारी,बलदेव दास,वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर रॉव,मंजीत सिंह,प्रदीप प्रधान,साबिर खान,ओपी प्रीतम,चापेकर,ददन सिंह, राजू सामिल, राहुल पटेल, हैप्पी बधावन सहित ब्लाक कांग्रेस,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, सेवा दल, किसान कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love