पायनियर संवाददाता .बेमेतरा
कलेक्टर शिव अनंत ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे कोविड-19 के प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय महत्व इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
जिले के मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सातीश शर्मा ने बताया कि जिले 24 स्वास्थ्य केन्द्रों को कोल्ड चेन शीत गृह के रुप मे चिन्हांकित किया गया है। जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर रैंक के एक अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया। कोविड-19 से बचाव हेतु निकट भविष्य मे व्यापक स्तर पर टीके लगाये जाने की संभावना है। नवीन वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण कार्य के प्रारंभ के पूर्व तैयारी हेतु निम्नलिखित कार्य किया जाना आवश्यक है इनमें समस्त शासकीय एवं नीजि संस्थाओं मे कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार कर सीवीबीएमएस मे अद्यतन किया जाना, कोल्ड चेन शीत श्रृंखला, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं एईएफआई प्रकरणों के प्रबंधन हेतु तैयारी शामिल है। कलेक्टर के अध्यक्षता मे जिला टास्कफोर्स समिति एवं अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता मे टास्कफोर्स समिति गठित की जायेगी। कोविड-19 टीकाकरण के बेहतर समन्वय हेतु जिला सतर पर कन्ट्रोल रुम की स्थापना की जायेगी। समस्त कोल्ड चेन प्वाईंट मे जनरेटर आदि की व्यवस्था कर विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)