August 30, 2025

जिंदल वल्र्ड स्कूल एवं पालकों के बीच फीस को लेकर चल रही अनिश्चितता पर लगा विराम

पायनियर संवाददाता .सक्ती
शक्ति शहर के कंचनपुर में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों के बीच विगत कोरोनाकाल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई की स्कूल फीस को लेकर चल रही अनिश्चितता की स्थिति 16 दिसंबर को प्रबंधन एवं पालकों के बीच संपन्न बैठक के बाद समाप्त हो गई, तथा स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल के पालकों के बीच विद्यालय सभागार में संपन्न बैठक के दौरान संपन्न हुई वार्ता में विस्तार पूर्वक अभिभावकों ने अपनी बातें रखी तथा वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन ने भी अपनी समस्याएं बताते हुए पालकों से सहयोग करने का आग्रह किया, जिस पर विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर ऋ षभ जिंदल ने कहा कि सभी बातो का ध्यान में रखते हुए कक्षा पहली से नवमीं तक विद्यालय द्वारा निर्धारित कुल एक सत्र की चार किस्तों में एक किस्त की छूट दी जाएगी, एवं प्री प्राइमरी की कक्षाओं के लिए निर्धारित कुल वार्षिक फीस में से 30त्न की रियायत एकमुश्त फीस अदा करने पर दी जाएगी, जिस पर विद्यालय के सभी अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया तो वही विद्यालय प्रबंधन ने भी जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति के अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उनके विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता इसी तरह बनी रहेगी एवं पालकों के सुझाव के बाद व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने का यथासंभव प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जाएगा तथा समय-समय पर पालकों से मिलने वाले सुझाव उनके विद्यालय प्रबंधन के लिए काफी अमूल्य है, एवं वे सदैव पालकों के सुझाव पर अमल करेंगे, 16 दिसंबर को संपन्न विद्यालय प्रबंधन एवं पालकों की बैठक में हुई सकारात्मक वार्ता के बाद अभिभावकों ने भी विद्यालय की निर्धारित फीस पटाने का मन बना लिया है, एवं पालकों की ओर से वार्ता में प्रमुख रूप से ईश्वर लोधी,रामसंजीवन देवांगन, रामनरेश यादव, कालू अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गोपाल गर्ग, ओमप्रकाश राठौर, विक्की अग्रवाल, शफीक अहमद, ऋ षभ राठौर रिशु, संजय गोयल, रवि शर्मा, लोकनाथ क्षत्रिय,प्रवीण क्षत्रिय, पंकज प्रकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल आर्या, अमित देवांगन,महेंद्र प्रताप राठौर सहित काफी संख्या में शक्ति शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावक गण मौजूद रहे।

Spread the love