साइबर अपराध से कैसे बचें वक्ताओं ने दी जानकारी
पायनियर संवाददाता-तिल्दा नेवरा
नगर के समीपस्त ग्राम पंचायत भुरसुदा गुजरा में तिल्दा नेवरा थाना के द्वारा युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के संयोजन में सरपंच श्रीमती शुशीला राजकुमार साहू के अध्यक्षता व छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के तत्वावधान में पुलिस जन सुरक्षा मित्र के तहत थाना प्रभारी सिंघम साहब शरद चंद्रा के मुख्यातिथ्य में साइबर अपराध बड़े बुजुर्गों व महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों के बारे में जानकारी देकर लोगो से इन सबसे बचने की अपील कर अपराध करने वाले को भी यथासंभव गांव स्तर पर ही रोकने की प्रयासों पर जोर देने की अपील किया गया। मुख्यातिथि शरद चंद्रा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा ने लोगो को बढ़ते साइबर अपराध, बड़े बुजुर्गों और महिलाओं के प्रति हो रहे है अत्याचारों पर सचेत कर लोगों को कहा कि आज पढ़े लिखे युग मे भी अच्छे से अच्छे पढ़े लिखे लोग भी प्रलोभन से लेकर अन्य प्रकार के झांसे मे आकर साइबर अपराध के तहत ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते है जिससे हमें बचने की आवश्यकता है और महिलाएं, लड़किया, बड़े बुजुर्ग समाज के महत्वपूर्ण कड़ी है उनका सम्मान अति जरूरी है जो लोग इनके खिलाफ अपराध में संलग्न होंगे इनका अपमान करेंगे तिल्दा नेवरा पुलिस ऐसे अपराधी को माफ नही करेगा उन पर तुरंत कार्यवाही कर जेल भेजेगा और बड़े बुजुर्गों महिलाओं का उचित सम्मान कर उनके स्वभिमान की रक्षा करेगा हम लोग अपने बच्चों को अच्छा संस्कार दे ताकि बड़े होकर बच्चों के मन मे अपराधी मानशिक्ता न बने हमारा आने वाला पीढ़ी अच्छे संस्कारों से एक जिम्मेदार नागरिक बनकर घर परिवार कुल का नाम रोशन करे उन्होंने विभिन्न अपराधों पर बहुत सारे उदाहरण भी प्रस्तुत किये।
युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने तिल्दा नेवरा थाना के प्रभारी शरद चंद्रा को वास्तविक सिंघम बताते हुये उनके नेतृत्व मे हमारा तिल्दा थाना निष्पक्ष न्याय व्यवस्था, अपराध पे त्वरित कार्यवाही, बड़े बुजुर्गों महिलाओं के प्रति अति संवेदनशीलता की ओर बढ़ते हुए एक अलग पहचान बना रहा है, थाना परिसर में महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था के साथ अलग शौचालय नि:शुल्क सेनेटरी मशीन लगवाया गया है यह एक बहुत बड़ा उदाहरण अपने आप मे है, उन्होंने लोगो से बिना डरे पुलिस से सहयोग लेकर जरूरत पडऩे पर सहयोग करने की अपील की।
सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार साहू, ए एसआई आर बी सिंह,युवा सरपंच टोहड़ा खूबदास वैष्णव,संभाग संयोजक दुर्गेश साहू, ने भी संबोधित किया आभार प्रदर्शन गांव के युवा भरत पटेल व मंच संचालन श्रीराम साहू ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसरपंच अमरनाथ वर्मा,श्रीमती कलेन्द्री साहू,संतोषी बघेल,सावित्री नायक, देवंतीन साहू,मोना साहू, सरोज पटेल,लीला बाई साहू, फुलकुवर साहू, कु:दुर्गा साहू, उमा साहू, आसीन, पवन सेन, ईश्वर चौहान कोतवाल, शिवकुमार वर्मा सचिव, भुवनेश्वर बघेल, जयनारायण नायक, राकेश नायक, सत्यम साहू, टेकराम यादव, लालजी पटेल, बसंत अग्रवाल, श्रीराम वर्मा, सूरज यादव, देवेंद्र साहू, भूपेंद्र यादव, राहुल साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)