July 30, 2025

जन कल्याणकारी शिविरों में योजनाओं के उद्देश्यों की हो पूर्ति

पायनियर संवाददाता .भिलाई नगर
महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सभी जोन क्षेत्रों में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर स्थलों का आज निगमायुक्त ऋ तुराज रघुवंशी ने निरीक्षण कर जायजा लिया! शिविर के अवलोकन के दौरान आयुक्त रघुवंशी ने कहा कि योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शिविर आयोजित किया गया है। हितग्राहियों को स्पष्ट व सही जानकारी मिले साथ ही प्राप्त हो रहे आवेदन का गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्रता के साथ नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निराकरण हो। आयुक्त सर्वप्रथम जोन क्रमांक 5 सेक्टर 4 के शिविर पहुंचे वहां उन्होंने वार्ड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार न होने को लेकर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि पूर्व से मुनादी और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो। ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें! जोन क्रमांक 1 खमरिया एवं जोन क्रमांक 4 पंडित जवाहरलाल नेहरू स्कूल में आयोजित शिविर स्थल पहुंचे। उन्होंने शिविर स्थल पर नियुक्त प्रत्येक कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। आए हुए व्यक्तियों के नाम एवं मोबाइल नंबर एंट्री नहीं करने पर नाराजगी जताई! उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति शिविर में आ रहे हैं उनसे नियमानुसार दस्तावेज प्राप्त कर योजनाओं का लाभ दिलावे।
यदि हितग्राही दस्तावेज के अभाव में वापस घर की ओर लौटता है तो प्राप्त मोबाइल नंबर होने पर उनसे संपर्क कर शिविर समाप्ति के निर्धारित समय के पूर्व आवश्यक दस्तावेज जमा करने संपर्क किया जा सकता है। पट्टा एवं मोर जमीन मोर मकान के लिए डोर टू डोर जाकर संपर्क करने निर्देशित किया गया है! जिनका पट्टा बन चुका है उनसे निर्धारित राशि जमा कराकर उन्हें पट्टा वितरण करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने दिए हैं। रघुवंशी ने शिविर में आए हुए व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और शिविर में किस प्रकार निराकरण किया जा रहा है इसके लिए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।

Spread the love