July 30, 2025

खरीदी केन्द्रों में बीते वर्ष की तरह इस बार भी बदहाली नजर आ रही

पायनियर संवाददाता. मुंगेली
बीते वर्ष धान खरीदी में हुई गलतियों से कोई सबक न लेते हुए इस बार भी खरीदी केन्द्रों में बीते वर्ष के समान ही इस बार भी वही बदहाली की स्थिति नजर आ रही है, जहंा बीते वर्ष बेमौसम बारिश ने धान खरीदी को लेकर प्रषासन की गंभीरता को दर्षाया था, कि प्रशासन प्रदेश सरकार और किसानो के प्रति कितनी सजग नजर आती है, उन्ही गलतियों को प्रषासन द्वारा इस बार पुन: दोहराया जाने लगा है ।
केन्द्रो में जहां आनन फानन में बेमौसम बारिष से धान को बचाने के लिए महज लिपापोती का रवैया अपनाया जा रहा है, वही किसान इस बार भी मौसम और खरीदी प्रभारियों की खामियों को भुगतने को मजबूर हो चले है।
ज्ञात हो जहां बीते वर्ष खरीदे धान के उठाव और बेमौसम बारिष ने किसानो के मेहनत पर पानी फेर दिया था, वही स्थिति अब पुन: निर्मित होने लगी है, जिला केलेक्टर के आदेषो के बावजूद भी प्रभारियों द्वारा न तो इस तरफ गंभीरता दिखाई जा रही है, और न ही किसानो की परेषानियों से प्रभारियों को कोई सरोकार नजर आ रहा है ।
खरीदी से पूर्व व्यवस्था राषि में हुआ बंदरबाट – जिला प्रषासन द्वारा जहां प्रतिवर्ष खरीदी से पहले केन्द्रो में तैयारियों को लेकर कुछ राषि जारी की जाती है जिसमें फड निर्माण, सहित सुतली, हेमालो की व्यवस्था सहित अन्य आवष्यक चीजो की व्यवस्था की जा सके किंतु जिले में बने 93 केन्द्रो में से ज्यातर केन्द्रो में इस पर कोई ध्यान नही दिया गया है, न तो फडो को सुवयवस्थित ढंग से तैयार कराया गया है, और न ही रखे धान को बारिष से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।
तौल में भी मिलने लगी षिकायते – मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रो में तौलाई को लेकर भी षिकायाते मिलनी शुरू होने लगी है, जिला मुख्यालय से लगे दाउपारा खरीदी केन्द्रो में तौलाई को लेकर कुछ किसानो ने असंतोष जाहिर किया है ।
बेमौसम बारिष की पहली फुहार ने ही खोली पोल – जिले के ज्यातर केन्द्रो में खुले में पडे धान की पोल बेमौसम बारिष की पहली फुहार ने ही खोल कर रख दी है, जहां किसान अपने धान की सुरक्षा के लिए स्वयं व्यवस्था करते नजर आते रहे वही केन्द्र प्रभारियो द्वारा महज उच्चाधिकारियों पर दोषा रोपण किया जा रहा है ।
इस पुरे मामले में जिला केलक्टर के अनुसार धान खरीदी में पारदर्षिता लाने और खरीदे धान को बेमौसम बारिष से बचाने के लिए प्रभारियों को निर्देषित किया गया है, उनके द्वारा अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो उचित कार्यवाही की जायेगी।

Spread the love