July 1, 2025

वर्चुअल मैराथन में कलेक्टर-एसपी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने लगाया दौड़ जिले को दिलाया प्रदेश में तीसरा स्थान

क्या बूढ़े, क्या नौजवान, क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी, सभी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराकर इस वर्चुअल मैराथन को सफल बनाया

पायनियर संवाददाता-गरियाबंद

कांग्रेस सरकार के दो वर्षपूर्णहोने पर आयोजित वर्चुअल मैराथन मे आज गरियाबंद जिला मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गरियाबंद जिले से करीब 5 हजार 136 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी जबरदस्त सहभागिता दर्जकराकर प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। गाँवों की पगडंडियों से लेकर शहरों की गलियों तक लोग दौड़ते नजर आये। क्या बूढ़े, क्या नौजवान, क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी, सभी लोगो ने अपनी सहभागिता दर्जकरा कर इस वर्चुअल मैराथन को सफल बनाया।
एक तरफ जिले के मुखिया कलेक्टर निलेश क्षीरसागर , पुलिस कप्तान भोजराम पटेल, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया के साथ साथ खेल अधिकारी दीनू पटेल एवं एमएस सोरी और पोषण साहू सहित जनसंपर्कविभाग की पूरी टीम के भी इस आयोजन को सफल बनाने मे जी जान से जुटि हुई थी। खुद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस कप्तान भोजराम पटेल भी दौड़ लगाकर इस मैराथन को सफल बनाने मे पूरी तरह सक्रिय नजर आये।
वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ स्पोट्र्सकांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा अपने बेटे के साथ जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम ग्राउंड मे दौड़ लगाकर इस वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने । स्पोट्र्सकांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमलेश यदु भी अपनी टीम के साथ फिंगेश्वर मे दौड़ लगाकर इस आयोजन में अपनी सहभागिता दर्जकराई। फिंगेश्वर मे करीब 30 प्रतिभागियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस मैराथन को सफल बनाया। वर्चुअल मैराथन का आयोजन सरकार के दो साल का कार्यकाल पूर्णहोने के उपलक्ष्य मे किया गया था। आयोजन का मकसद सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुॅचाना था। प्रदेश महामंत्री खेल कांग्रेस और जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने गरियाबंद जिले को पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे तीसरा स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य मे जिला प्रशासन , खेल एवं युवक कल्याण विभाग के साथ साथ जनसंपर्कविभाग को वर्चुअल मैराथन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Spread the love