July 1, 2025

केशकाल से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे वनमंत्री के निवास, 5 दिन बाद सीएम हाउस करेंगे कूच

पायनियर संवाददाता-केशकाल

वन विभाग में इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। 35 आईएफएस अफसरों के तबालदे की आग अभी भी सुलग रही है। ट्रान्सफर पोस्टिंग को लेकर केशकाल विधायक ने तीसरी चिट्टी लिख दी है बेशक यह चि_ी जनदवाव के कारण ही विधायक नेताम ने लिखी होगी। क्योंकि कुछ दिन पहले केशकाल विधायक संतराम नेताम ने ही वनमंण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील को हटाने की चिट्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखी थी जिसके वजह से गणवीर का ट्रांसफर दुर्ग कर दिया गया। लेकिन गणवीर के कार्यों को देखते हुए सैकडों की तादात में लोगों ने विधायक संतराम के निवास तथा कार्यालय में धरना दे दिया आलम यह हुआ कि दबाव में विधायक ने फिर चि_ी लिख दी है जिसमें डीएफओ गणवीर का ट्रान्सफर निरस्त करने का आग्रह किया गया है। लेकिन बात सिर्फ पत्राचार तक नहीं रुकी केशकाल से सैकडों लोग राजधानी रायपुर में वनमंत्री से मुलाकात भी किया जिसमें डीएफओ के ट्रांसफर को रोकने की मांग की। वन मंत्री अकबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर वापसी के बाद प्रकरण में कुछ करने की बात कही पर केशकाल से आये सैकडों ग्रामीणों ने 5 दिन में प्रकरण का निराकरण न होने पर सीएम हाउस में गुहार लगाने की बात कही है।

Spread the love