पायनियर संवाददाता .जशपुर/मनोरा
कचरा जो सिर्फ गंदगी के प्रति बीमारियों का कारण और घृणा की दृष्टि से देखे जाने वाला था आज स्वच्छग्रहियो महिलाओं ने इसी कचरे से अपनी आजीविका को सुदृढ़ किया है रोड पर फेंके जाने वाला कचरा ,घरों से निकलने वाला कचरा कचरा चौक चौराहों को गंदा करने वाला कचरा आमदनी और आजीविका का साधन बन गया जशपुर की 88 ग्राम पंचायतों की स्वछग्रही महिलाओं के द्वारा जब डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया गया एवं चौक चौराहों पर फैले कचरे को संगठित कर उसे साफ करके उसका पृथक्करण कर जब विक्रय किया गया तो तो यकीन मानिए लगभग 34360 रुपये कचरे से कंचन में तब्दील हो गए।
जसपुर जिले की ग्राम पंचायत आस्ता,मनोरा,ड्डगॉंव, जषपुर,गम्हरिया,दुलदुला कंसाबेल,पोगरो, इंजको ,पकरगॉंव ,तपकरा पंडरीपानी,?ुर्रोग जुजगु चराई डॉड समझ गया नारायणपुर ,केरडीह कांसाबेल पंडरीपानी विभिन्न पंचायतों में स्वच्छग्रहियो के द्वारा कचरे को बेचकर राशि अर्जित की स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जिले की 88 ग्राम पंचायतों में लगभग 9000 महिलाओं के द्वारा का कचरा संग्रहण ,पृथ्थकरण किया जा रहा है साथ ही स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है कचरे से कंचन एवं कचरा को एक रिसोल्स के रूप में देखना महत्वपूर्ण उपलब्धि है यहां तक की 19 नवंबर 2020 को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वच्छता पुरस्कार में भी मुख्य अतिथियों को इन्हीं स्वच्छग्रहियो के माध्यम से कचरे वाले प्लास्टिक से बनाए गए गुलदस्ते से से स्वागत भी किया गया था जिनकी अतिथियों ने सराहना की थी
यूजर चार्ज से हुई आर्थिक समृद्धि* *142960* रु- सभी पंचायतों में और कचरा संग्रहण एवं प्रथक्करण कर मैं ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों के द्वारा सहृदय क्षत्रियों की मेहनत को देखते हुए प्रति घर ?10 की दर से दिया जा रहा है साथ ही बाजार स्थलों की सफाई करने के पश्चात भी दुकानदारों के द्वारा इनकी स्वच्छता गतिविधियों को देखकर स्वच्छता शुल्क के रूप में मिश्र ?20 दिया जाता है इस तरह से यूजऱ चार्जर के रूप में लगभग डे? लाख रुपये ,का आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ, जिससे गन्दी का स्वरूप स्वच्छता में तब्दील हुआ और आय का स्रतोत बना।
*लोगो के सहे ताने- इस काम को करने में ग्रामीणों ने भी भला बुरा एव निंदा की जातिगत आलोचना की ,किन्तु जब लक्ष्य अटल हो और कुछ कर गुजरने की जिद हो तो आलोचनाओ में भी प्रसन्नता नजर आती है ऐसी सकारात्मक सोच ने गांव की तश्वीर बदल दी । ग्राम पंचायत सरपंच, साचीव एव जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका एव सहयोग के कारण आम रास्ते और चौक चौराहों की रहने लगी साफ सफाई , जनपद पंचायत जषपुर की 12 ग्राम पंचायतों से लगभग 44 हजार रुपये का यूजर चार्ज एव कचरा विक्रय ऐसी तरह मनोरा से 11290.00,पत्थलगांव से 4000.00 फरसाबहार से 21000.00बगीचा से 9000.00 दुलदुला से 34000.00कुनकुरी से 61000.00 कंसाबेल ब्लॉक से लगभग 12000.00 रु का यूजर चार्ज एव कचरा विक्रय किया गया। *उपलब्धिराज्य स्वच्छता पुरुष्कार में 19 नवंबर 2020 को दुलदुला* कोग्रामीण विकास विभाग मंत्री माननीय टी एस सिंह देव ने उत्कृष्ट सेगरिकेशन सेड के लिए दूसरा स्थान से नवाजा था , आगे और भी बेहतर परिणाम हेतु हम प्रतिबद्ध है ,नवा चार कर बदलेंगे गॉंव की तश्वीर
के एस मण्डावी, जिला पंचायत सीईओ जशपुर
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)