October 14, 2025

प्रगति नगर क्षेत्र में 5 स्थानों पर होने वाले सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन

पायनियर संवाददाता . भिलाईनगर
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 20 में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने वार्ड पार्षद एवं एमआईसी मेंबर जी. राजू एवं क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। प्रगतिनगर में 5 अलग अलग स्थानों पर सीमेंटीकरण कार्य किए जाएंगे। वृहद स्तर पर विकास कार्यों की सौगात मिलने से वार्ड के नागरिकों ने महापौर श्री यादव का भव्य स्वागत किया और आवागमन के सहुलियत के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए आभार व्यक्त किए। भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 03 अंतर्गत वार्ड 20 प्रगति नगर में 75 लाख की लागत से विकास कार्यों की शुरूआत करने महापौर श्री देवेन्द्र यादव ने भूमिपूजन किया और निगम प्रशासन एवं शासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दिए।
महापौर श्री यादव ने उपस्थित जनों को बताया कि भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत बैकुंठधाम के पास भव्य सर्व मांगलिक भवन और पॉवरहाउस में मदर्स मार्केट का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरणों में है जल्द ही इसका शुभारंभ होने से जनता को इसका लाभ मिलेगा। महापौर की उपस्थिति में हुए भूमिपूजन के तहत वार्ड के विभिन्न सड़कों पर सीमेंटीमकरण किया जाएगा, इससे लोगों को आवागमन की सहुलियत होने के साथ ही सड़कों पर गड्ढों से राहत तथा बारिश के सीजन में कीचड़ से होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। प्रगति नगर वार्ड 20 में वृहद स्तर पर सड़कों का सीमेंटीकरण होने से वार्ड की सुंदरता भी बढ़ेगी। कार्यक्रम में वार्ड 5 महिला समूहों को भजन संगीत के लिए तबला, मंजीरा व ढफली सहित वाद्ययंत्रों का सेट प्रदान किया गया। केम्प 01 बसंत टॉकीज के पीछे अमन पब्लिक स्कूल के पास आयोजित भूमिपूजन के तहत होने वाले कार्यों में प्रगति नगर वार्ड के बसंतनगर में शीतला मंदिर से वानखेड़े के घर तक एवं चंदन किराना से राजेश वस्त्र के पीछे तक 10 लाख की लागत से सीमेंटीकरण कार्य किये जाएंगे इसी प्रकार शांतिपारा उदय भास्कर स्कूल के पीछे 17 लाख की लागत से सीमेंटीकरण एवं पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराया जाएगा। शांतिपारा के विभिन्न गलियों में 19.99 लाख की लागत से सीमेंटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य, शांतिपारा में डॉ. सोनी से लेकर तिवारी जी के घर एवं मौर्या आटा चक्की तक 14 लाख की लागत से सीमेंटीकरण कार्य, अम्बेडकर नगर में गुप्ता पशु आहार से हनुमान मंदिर एवं पार्षद कार्यालय के सामने 15 लाख की लागत से सीमेंटीकरण कार्य किया जाएगा जिसकी स्वीकृति मिलने पश्चात आज भूमिपूजन कर महापौर यादव ने वार्ड के नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात दिए। भूमिपूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू, अंतवसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, संदीप निरंकारी, एल्डरमेन अरविंद रॉय, एमआईसी मेंबर जोहन सिन्हा एवं दुर्गाप्रसाद साहू, प्रभाकर जनबंधु सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Spread the love