July 1, 2025

लेंजवारा में गृहमंत्री ने 2 करोड़ 40 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया

पायनियर संवाददाता . बेमेतरा
बेरला ब्लाक के ग्राम लेजवारा में आयोजित लोकार्पण एव भूमि पूजन में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू साथ में आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा सहित थानेश्वर साहू अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छ.ग.शासन उपस्थित रहे।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एव उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा नवीन सेवा सहकारी समिति लेजवारा का फीता काट उदघाटन किया साथ ही लेजवारा में 02 करोड़ 40 लाख के विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एव भूमि पूजन किये।
जिसमें शासकीय भवनों में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य के अंर्तगत पशु औशोधालय भवन सरदा में पहुच मार्ग निर्माण कार्य लागत 11.68 लाख,अहिवारा-बेरला-कोबिया मुख्य मार्ग पर सरदा बस्ती में नाली निर्माण कार्य लागत 17.08 लाख,अहिवारा-बेरला-कोबिया मुख्य मार्ग भटगांव(सरदा)में नाली निर्माण कार्य लागत 18.84 लाख,जिला बेमेतरा के बेरला ब्लाक के तारालिम प्रायमरी स्कूल पहुँच मार्ग लंबाई 0.75 कि.मी.का निर्माण कार्य लागत 49.95 लाख,,जिला बेमेतरा के बेरला ब्लाक के तारालिम में बस्ती पहुच मार्ग लम्बाई 0.80 कि.मी.का निर्माण कार्य लागत 49.98 लाख,अहिवारा-बेरला-बेमेतरा मुख्य मार्ग (मु.जि.मा.) से पुराना बस स्टैण्ड बेरला (पुलिस थाना पुराना) मार्ग में पक्की नाली निर्माण कार्य लागत 19.87 लाख,विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत बेरला-पतोरा मुख्य मार्ग से पतोरा पहुँच मार्ग लम्बाई 0.50 कि.मी. का निर्माण कार्य लागत 48.12 लाख,,विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत मुख्य मार्ग से प्रा.शाला रामपुर(भांड) पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 19.97 लाख रुपये है।

Spread the love