प्रबंधन पर लगे कई आरोप, सांसद पांडे, जिलाध्यक्ष यादव मौक पर पहु़ंचे
पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव
धान खरीदी केंद्र में पैसे की मांग से सदमे में आये व्यथित किसान की हृदयाघात से मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को गिधवा निवासी किसान करण साहू अपने उपज का 50 कट्टा धान बेचने घुमका सोसायटी आया था । यहां धान खरीदी के एवज में पैसे की मांग और नहीं देने पर तौल पर्ची नहंीं देने के दबाव से बुरी तरह व्यथित किसान की हृदयाघात से मौत के बाद सोसायटी प्रबंधन और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। जबकि सोसायटी में आये दिन लेनदेन को लेकर किसान जगनू राम, दुर्वासा वर्मा और तुमन निर्मलकर ने घटना के बाद जांच में पहुंचे अधिकारियों के समक्ष हजारों रुपये मांगने का खुलेआम आरोप लगाया। अधिकारियों ने उक्त किसानों के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए आरोपों की जांच को जरूरी नहीं समझा। मौके पर पहुंचे एसडीएम मुकेश रावटे, तहसीलदार रमेश मोर, एसडीओपी जी सी पति किसान के मौत को सामान्य और बीमारी बताने के प्रयास में अपने साथ लाये उसी गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर को मृत किसान का फेमिली डॉक्टर बताते हुए उच्च शिक्षित योग्य चिकित्सक बताते हुए घटना के पूर्व उसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करना भी मौजूद लोगो के सामने झोलाछाप डॉक्टर को प्रस्तुत कर मामले को बदलने का प्रयास काफी चर्चा में रहा।
वहीं मृत किसान के मामले में मौके पर उपस्थित अन्य कुछ किसानों और परिजनों से खरीदी केन्द्र में लिये गये बयान में तौल करने वाले मजदूरों और ठेकेदार पर पैसा मांगने के आरोप की पुष्टि कृषक मनीराम वर्मा निवासी देवादा ने किया है। उक्त किसान से चर्चा कर एस डी एम मुकेश रावटे ने बयान भी लिया। जबकि सोमवार को इसी तरह के धान खरीदी के एवज में लेनदेन से परेशान किसान की सदमे से मौत हो गयी।
मौत के बाद नाराज ग्रामीणों के विरोध के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देररात राजनांदगांव भेजा गया। जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में गांव में अंतिम संस्कार किया गया। खबरों के अनुसार मृतक के परिजनों से मिलने सांसद सन्तोष पांडेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक सरोजिनी बंजारे, जीवन बंजारे, किसान नेता भारत वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर, मण्डल अध्यक्ष जागेश्वर साहू, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, महेश यादव समेत युवा मोर्चा के कई पदाधिकारियों ने भेंटकर संवेदना प्रकट कर कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। भाजपा के सभी नेताओं के खरीदी केंद्र में जुटने की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी । मामले को लेकर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपरान्ह खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए मृत किसान के परिजनों को मुआवजा की मांग करते हुए दोषी पक्षों पर आपराधिक कार्यवाही की मांग करते हुए सांसद सन्तोष पांडे समेत सभी नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए किसानों की हत्यारी सरकार होने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांगकर बैंक प्रबंधन समेत पूरी खरीदी प्रक्रिया से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही के लिये किसानो के हरदम खड़े रहने का दावा किया।
धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत के बाद कई तरह के शिकायते मिल रही हैं। खरीदी केंद्र पहुंचे भाजपा नेताओं ने तौल में भी बड़ी गड़बड़ी पकड़ा है। एक किसान के तौले हुए धान की फिर से तौल करने पर प्रत्येक बोरे में 5 से 10 क्विंटल धान अधिक पाये जाने से माहौल काफी गरमा गया और भाजपा नेताओं ने जमकर हल्ला बोलते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। घुमका सोसायटी में हुए किसान के मौत का मामला काफी हाइप्रोफाइल हो जाने से दिनभर सोसायटी में भाजपा नेताओं के पहुंचने का सिलसिला चलते रहने से किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की आशंका के चलते भारी पुलिस बल की तैनात रहा।
राजनांदगांव जिले के घुमका सोसायटी में कल 8 दिसंबर को सोसायटी के कर्मचारियों के द्वारा धान खरीदने की एवज में पैसे की मांग करने पर पैसे नही दे पाने से आहत हुए ग्राम गिधवा के गरीब किसान करन साहू की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। क्षेत्र के माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी बुधवार को राजनांदगांव जिले के ग्राम गिधवा(घुमका) पहुंचे। जहां वे स्वर्गीय किसान करन के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत किसान को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार को ढांढस बंधाया। सांसद जी ने घटना स्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने सोसायटी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उक्त किसान के मौत के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। दौरान क्षेत्र की पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा, अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)