July 1, 2025

धान खरीदी शुरूआत होते ही केंद्रों को लेकर विवाद की स्थिति

पायनियर संवाददाता . मुंगेली
जिले के 93 धान खरीदी केन्द्रों में 1 दिसंबर से खरीदी की शुरूआत होने के बाद से ही कही न कही विवादों का साया नजर आता रहा है, जहां प्रषासन द्वारा 93 केन्द्रो मेें आनरिकार्ड खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है वही मुंगेली ब्लाक में एक ऐसा भी उपार्जन केन्द्र है जहंा आपासी तालमेल की कमी के चलते जहां किसानो को धान बिक्री करने में भारी तकलीफ ों का सामना करना पड रहा है। वही प्रषासन द्वारा इस पुरे मामले में पूर्णत: खरीदी का हवाला दिया जा रहा है। पूरा मामला जिले के मुंगेली ब्लाक में आने वाले केन्द्र केशली कला का है जो श्रृंगार पुर सोसायटी के इस वर्ष पृथ्क हो कर केषली में उपक्रेन्द्र खोलने की स्वीकृति मिली है, जिसकेा लेकर हर्षित किसानो ने 1 दिसंबर को अपना धान लेकर केन्द्र तो आये कितुं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते वो किसान आज भी ठंडी रातो में अपनी धान की रखवाली करते नजर आ रहे है, प्रषासन द्वारा केषली कला के नाम से खुले इस केन्द्र का संचालन विचारपुर में किया जा रहा है।
क्या कहना है ग्रामीणो का – ग्रामीणों के मुताबिक केषली कला में उपार्जनकेन्द्र की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा इसका संचालन विचारपुर में किया जा रहा है जिसको लेकर लगातार जिला मुख्यालय में गुहार लगाने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, बीते 1 सप्ताह से किसान अपने धान की सुरक्षा स्वयं कर रहे है, किसानो के मुताबिक अगर खरीदी केन्द्र केशली कला में संचालित नहीं किया जाता है तो केषली के किसान विचार पुर में जा कर अपने धान की बिक्री नही करेंगे, इस बात में किसान अड़े हुए है और केषली कला में किसान धान की सुरक्षा कर रात बिता रहे है।
क्या कहना है प्रशासन का – मिली जानकारी के अनुसार केशली कला उपकेन्द्र में धान खरीदी का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है , केषली में जगह की कमी और अन्य कारणो से खरीदी में असुविधाओ देखते हुए ग्रामीणों से आपसी समझौते में विचार पुर में केन्द्र का संचालन आरंभ कराया गया है । ऐसी स्थिति में जब केषली कला केन्द्र के नाम से विचार पुर में धान खरीदी कराइ जा रही है अहम सवाल यह है कि केषली ग्राम के किसान जो अपना धान संभावित खरीदी केन्द्र केषली कला में ला कर रखे हुए है जहां खरीदी नही हो रही है, और किसान इसी केन्द्र से खरीदी के लिए अड कर अपने धान की सुरक्षा कर रहे है, उनके धान की खरीदी का क्या होगा यह एक यक्ष प्रष्न बना हुआ है।

इस पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार जनप्रतिनिधियों, सहकारिता विभाग द्वारा विचारपुर में उपकेन्द्र खोलने का प्रस्ताव दिया गया था किंतु शासन द्वारा केसली के नाम से उपकेन्द्र प्रस्तावित है, वहा धान खरीदी में असुविधाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा विचारपुर में उपकेन्द्र संचालित किया जा रहा है।
जिला खाद्य अधिकारी मुंगेली

Spread the love