August 30, 2025

संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों काले कानून को रद्द करें : भूपेश

पायनियर संवाददाता-रायपुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आज किसानों ने भारत बंद का जो आव्हान किया था उसको कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सहित मोर्चा संगठनों प्रकोष्ठों विभागों के लोग बंद कराने के लिए सड़कों पर निकले। व्यापारी जगत के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों ने तीनों किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर आहूत भारत बंद को अपना समर्थन दिया। आज के भारत बंद के कार्यक्रम को राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सफलता मिली और यह सब के सहयोग से ही संभव हुआ है। मैं चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित सभी व्यापारी संगठनों और बंद में सहयोग प्रदान करने वाले सभी साथियों के प्रति बंद को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विस्तार से किसान बिल के विषय में चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीन काले कानून को रद्द करने की मांग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवालों का उत्तर दिया।

विधायक अमितेश शुक्ल ने जताया आभार

गरियाबंद । केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि व मजदूर विरोधी कानून के विरोध में किसानों द्वारा आयोजित सफल भारत बंद के आह्वान पर विधायक अमितेश शुक्ल ने आभार व्यक्त किया है। शुक्ल ने कहा कि किसान एवं मजदूरों के हक के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा साथ दिया है ,उनके सम्मान एवं अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी शुरू से लड़ाई लड़ते आ रही है द्यकेंद्र की मोदी सरकार इन काले कानूनों को देश में लागू कर अदानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाकर उनका पेट भरना चाहती है । इस विधेयक से मंडी टैक्स को खत्म कर यह मोदी सरकार किसानों व मजदूरों का शोषण करना चाहती है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए कृषि एवं मजदूर विधायकों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन एवं विरोध प्रदर्शन को किसान संगठनों ने और भी तेज करते हुए कल मंगलवार को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया था द्य किसानों के द्वारा आयोजित भारत बंद को कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं किसान संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया था।
विधायक कल ही विभिन्न संगठनों संघों एवं व्यापारियों से किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद को सफल बनाने के लिए आह्वान किया था । अमितेश शुक्ल ने आगे कहा की सत्ता के नशे में चूर केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी बिल पारित कर सिर्फ कुछ अपने चुनिंदा पूंजीपतियों अदानी अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों ग्रामों का फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। चूँकि छत्तीसगढ़ शुरू से ही कृषि प्रधान राज्य रहा है और इस कानून से छत्तीसगढ़ के किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे एवं इस बिल से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगाद्य दिल्ली में चल रहा ये किसान आंदोलन किसी एक पार्टी या संगठन का आंदोलन नहीं है बल्कि आंदोलन देश के प्रत्येक अन्नदाता किसानों का हैद्य बंद को पुरे प्रदेश मे मिले समर्थन पर शुक्ल ने विभिन्न किसान संगठनो, व्यापारिक संस्थाओं एवं समस्त कार्यकर्ताओं को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर दुकान बंद कराने नेताओं ने की मिन्नतें

तीन कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश बंद के आह्वान को मिला-जुला असर देखने को मिला। बंद को चेंबर का समर्थन मिला साथ ही कारोबारियों ने स्वतं: ही दुकान बंद रखे वहीं रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले चाय-पान दुकान वालों को नेताओं ने हाथ जोड़कर बंद करने की अपील की। पूरे प्रदेश में कहीं पूरा बंद तो कहीं बंद बेअसर की खबरें दिन भर आती रही।
रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बंद का असर दिखा, रायपुर और बिलासपुर में पेट्रोल पंप बंद कराने सुबह से ही कार्यकर्ता सड़कों पर किसानों के भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। जैसी उम्मीद भारत बंद के समर्थन को लेकर कांग्रेस को थी, वह नहीं दिखा। बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया। राजधानी रायपुर और बस्तर को छोड़कर बंद का कुछ खास प्रभाव नहीं रहा। जबकि प्रदेश में कांग्रेस सहित तमाम दलों ने इसका समर्थन किया है।
रायपुर में कांग्रेसी सुबह से ही बंद के समर्थन में सड़कों पर निकले हैं। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एक ठेले वाले से हाथ जोड़कर दुकान बंद करने की अपील करते दिखे। रायपुर में सहित प्रदेश के अगल-अलग जिलों में सुबह 6 बजे से ही कांग्रेसी और बड़े नेता बंद के समर्थन में सड़कों पर निकल आए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैक्टर पर सवार होकर रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचे। यही हालत बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, बालोद, कवर्धा और बस्तर में भी रहे। राजनांदगांव में कांग्रेसियों ने तुमडी़बोड़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम भी किया।
बाजार और पेट्रोल पंप बंद : राजधानी रायपुर में भी सुबह अभी बंद का मिला जुला असर है। मुख्य मार्गों पर बड़ी दुकानें और बाजार बंद हैं, लेकिन रायपुरा सहित कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप और दुकानें खुली हुई हैं। पुरानी बस्ती, कटोरा तालाब, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा बाजार, बॉम्बे मार्केट, संतोषी नगर, टिकरापारा समेत दर्जनों इलाकों में दुकानें बंद हैं। इन इलाकों में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी निकले हैं।

बंद का खास असर नहीं, दुकानें पहले की तरह खुलीं

बिलासपुर में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। दुकानें अपने निर्धारित समय पर सुबह से खुल रही हैं। किसानों के इस बंद में व्यापारियों की कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही। तिफरा में व्यापारियों ने तो बंद का विरोध कर दिया। बिलासपुर में व्यापक बंद का असर दोपहर 12 से 2 के बीच दिखने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर निकले हैं।

किसान ही बंद में नहीं, व्यापारियों ने आधे शटर खोले

धमतरी में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसी सुबह से शहर बंद कराने घूम रहे हैं। हालांकि जिले के किसान ही इसमें शामिल नहीं दिखाई दे रहे। नेशनल हाईवे की दुकानों के अलावा स्टेट हाईवे और सदर मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ता घूम-घूम कर व्यापारियों से समर्थन मांगते रहे। अधिकांश व्यापारियों ने समर्थन नहीं दिया। व्यापारी दुकान का आधा शटर खोलकर बैठे हैं। सभी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

राजनांदगांव में बंद का व्यापक असर

राजनांदगांव में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है । यहां चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दोपहर 2 बजे तक पूरे शहर में तमाम व्यवसायिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है । फिलहाल शहर में छोटे-छोटे होटल पान ठेले ही खुले नजर आए। सुबह से ही महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा, समेत तमाम कांग्रेस दुकानें बंद करवाते नजर आए।
बस्तर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला

बस्तर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला सुबह से ही दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। महासमुंद में सुबह से ही शहर की सड़कें सूनी हैं। कांग्रेस और किसान संगठन के साथ आम आदमी पार्टी के नेता व्यवसायिक संस्थानों और बाजारों को बंद करवाने निकले हैं। कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और खुद को किसानों के साथ बताया। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी महासमुंद में तमाम व्यवसायिक संस्थानों को बंद रखने के लिए अपना समर्थन दिया है। फिलहाल शहर में पेट्रोल पंप , सब्जी दुकान और दवा दुकानें खुली हैं।

इन व्यवसायिक संगठनों ने किया बंद का समर्थन

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन, रायपुर बस्तर परिवहन संघ, समस्त ट्रेड यूनियन, छत्तीसगढ़ ट्रक एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ पेट्रोल एवं डीजल यूनियन , राजनैतिक दलों में भारतीय कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भी समर्थन मिल गया है।

  • -छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ भी बंद की अगुवाई कर रहा है। पेट्रोल पंप संघ ने भी बंद को अपना समर्थन दिया। इसके अलावा सब्जी दुकानें, दवा दुकानें और डेयरी को बंद के असर से बाहर रखा गया।
    – डॉक्टर संकेत ठाकुर, सदस्य, किसान मजदूर संघ
Spread the love