July 1, 2025

जशपुर को ख्याति दिलाने वाले जननेता का ख्याल रखने वाला कोई नहींं

पायनियर संवाददाता .जशपुरनगर
वनांचल जशपुर को विश्वपटल में प्रसिध्दि दिलाने वाले और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार मूंछ को दांव पर लगाकर बनाने वाले कद्दावर नेता कुमार दिलीप सिंह जूदेव के निधन के ७ वर्ष बीते गए। लेकिन उनकी आदमकद प्रतिमा अबतक पूर्णत: स्थापित नहीं हो पाई। उनके निधन के बाद श्रध्दांजलि सभा में बीजेपी से प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह जशपुर आए थे और उन्होंने ही उनकी आदम कद प्रतिमा लगाने का एलान किया था। यहां यह भी बताना वाजिब है कि २००३ के चुनाव में मूंछ को दांव पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाने वाले कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने ही डॉ. रमन सिंह को सीएम बनवाया था। रमन की घोषणा के बाद जशपुर नगर पालिका और राजस्व की टीम के द्वारा ४ साल तक स्थल चयन करने में गुजार दिया गया। जबकि जूदेव स्वयं जशपुर रियासत से तालुक रखते थे। २०१८ के चुनाव से पहले बहुत मुश्किलों के बाद स्थल का चयन हुआ और सरकार ने प्रतिमा की स्थापना के लिए बनाए गए स्टीमेट के अनुसार २३ लाख रुपए जारी कर दिए। २०१८ से काम शुरू हुआ और इसी दौरान चुनाव का भी बिगुल बज गया। सब चुनाव में व्यस्त हो गए लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने वाले की प्रतिमा के अनावरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने पर किसी ने जोर नहीं दिया। और न ही रिवाइस स्टीमेट में सौंदर्यीकरण के लिए मांगी गई राशि को आवंटित कराने के लिए बीजेपी के नगरीय प्रशासन मंत्री से किसी आला जनप्रतिनिधि के द्वारा बातचीत की गई।
10 लाल बत्ती से भी नहीं हुआ काम – कुमार दिलीप सिंह जूदेव के निधन के बाद २०१३ के चुनाव के पश्चात जिले में केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य के केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कुल १० लाल बत्तीधारी कद्दावर जनप्रतिनिधि की मौजूदगी थी, जिन्हें यह पद भी कुमार साहब के बदौलत ही मिली थी। बावजूद इसके उनकी प्रतिमा की स्थापना पर किसी ने प्रमुख्ता से जोर नहीं दिया। और इसके बाद बीजेपी हार गई और कांग्रेस की सरकार बनते ही काम फिर से स्थगित हो गया।
युध्दवीर का कांग्रेस पर निशाना – विगत ३ वर्ष से निर्माणाधीन कुमार दिलीप सिंह जूदेव की मूर्ति का लोकापर्ण नहीं हो पाने की वजह से नाराज चंद्रपुर के पूर्व विधायक युध्दवीर सिंह जूदेव ने कांग्रेस सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से कोई उम्मीद नहीं करने की बात कही है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज में अपने लेटर हेड से एक पत्र जारी करते हुए लिखा कि रायगढ़ सांसद गोमती साय के द्वारा लगातार पत्र लिखकर २० लाख रुपए की शेष राशि की मांग किए जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने राशि नहीं दी। इसलिए अब उन्होंने स्वयं से ११ लाख रुपए नगद देकर प्रतिमा का अधूरा कार्य पूरा कराने की घोषणा की है।

बजट की कमी की वजह से सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा है। जल्द ही इसे पूरा करा लिया जाएगा।
-बसंत बुनकर, सीएमओ नगर पालिका जशपुर

Spread the love