पायनियर संवाददाता-जगदलपुर
छग में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि दीन हीन दुखी व पिछड़े लोगों की तत्काल मदद की जाए और साथ ही अंतिम व्यक्ति तक सारी सुविधाएं पहुंचे। यही वजह है कि कांग्रेस के सारे विधायक मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं जिसमे जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन भी पीछे नहीं हैं। रेखचंद जैन लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों की समस्या सुनते हैं और तत्काल समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं। पर कुछ लोग ऐसे जुझारू विधायक की मेहनत पर पानी फेरने कोई भी कसर नहीं छोड़ते।
ताजा मामला बड़े मुरमा के टिकरा पारा का है जहां ग्रामीणों की मांग पर विधायक रेखचंद जैन ने विधायक निधि से दस लाख रुपये स्वीकृत कर सीसी सड़क की सौगात दी थी। ठेकेदार ने काम भी शुरू कर दिया पर सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब की ग्रामीणों की समझ मे भी आ गया कि यह सड़क ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क का निर्माण ठेकेदार सुनील दास के द्वारा किया जा रहा है, सड़क की गुणवत्ता की शिकायत करने पर एक ग्रामीण जिसका नाम रमेश सेठिया है उसने बताया कि जब ठेकेदार से कहा गया कि सड़क की क्वालिटी खराब है यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी तो उसने कहा तो ठेकेदार ने धौंस दिखाते हुए कहा कि मैं विधायक विधायक का आदमी हूँ जैसा मन होगा वैसा बनाऊंगा।
हमने इस सड़क के सबइंजीनियर सुरेंद्र साहू से भी बात कि तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि सड़क की गुणवत्ता खराब है और मानक के अनुरूप नहीं बनी। उनकी निगरानी में खराब सड़क कैसे बनी के सवाल पर उन्होंने छुट्टी पर होने की बात कहते हुए पूरे मामले से अपना पल्ला ही झाड़ लिया। अब देखना होगा कि इस मामले पर विभाग के अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं। और विधायक उनके नाम का दुरुपयोग करने वाले को कैसे सबक सिखाते हैं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)