कम लागत, नि:शुल्क सिंचाई और अधिक मुनाफा
पायनियर संवाददाता-कांकेर
सिंचाई सुविधा को बढ़ावा देने के लिए जिले के अति दुर्गम, विद्युतविहीन एवं ऐसे क्षेत्र जहां विद्युत उपलब्धता निरंतर नहीं है, वहां सुचारू रूप से सिंचाई हेतु सोलर पंप प्रदान किये जा रहे हंै। विगत 03 वर्षो में क्रेडा द्वारा संचालित सौर सुजला योजनांतर्गत 3520 हितग्राहियों को सोलर पंप से लाभान्वित किया गया है। विद्युत विहीन क्षेत्रों में सौर सुजला योजना का उपयोग करते हुए जिले के किसान कम लागत में सिंचाई सुविधा प्राप्त कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम बासनवाही निवासी श्रीमती बसंती साहू पति बलदेवराम ने इस योजना का लाभ उठाते हुए नकदी फसलों की खेती का अपनाया है। उनके द्वारा करेला, सेम, टमाटर, मटर, केला, बरबटी इत्यादि की खेती किया जा रहा है, जिससे उन्हें सालाना लगभग 04 से 05 लाख रूपये की आमदनी प्राप्त हो रही है।
ग्राम बासनवाही के किसान बसंती साहू ने बताया कि क्रेडा विभाग के सहयोग से उनके खेत में अत्यंत कम लागत से सोलर पंप की स्थापना की गई है, जिसकी मदद से 05 एकड़ कृषि भूमि में करेला, सेम, टमाटर, मटर, केला, बरबटी जैसे नकदी फसलों का उत्पादन किया जा रहा है, इससे उन्हें हर साल चार से पॉच लाख रूपये की आमदनी प्राप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि सोलर पंप होने के कारण बिजली बिल भी नहीं देना पड़ता और टूट-फूट होने पर क्रेडा विभाग सहयोग से शीघ्र मरम्मत हो जाता है, जिससे कृषि कार्य बाधित नहीं होता। कृषि कार्य समय पर होने और आधुनिक खेती के फलस्वरूप उत्पादन में वृद्धि हुई है, जिससे मुनाफा प्राप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के विभिन्न दुर्गम इलाकों, वनांचल एवं विद्युत विहीन क्षेत्रों में 716 नग सोलर पंप स्थापित किया गया है। आवश्यकता एवं उपलब्ध जलस्त्रोत अनुसार हितग्राहियों को सबमर्सिबल एवं सर्फेस पंप (03 एच.पी. व 05 एच.पी.) लगभग 95 प्रतिशत अनुदान पर प्रदाय किये गये हंै, जिससे विद्युतविहीन क्षेत्रों में कृषि एवं ग्रामीण विकास के कार्यों को मजबूती मिली है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना- नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के अंतर्गत जिले के 78 गौठान, चारागाहों में पेयजल, बागबानी, साग-सब्जी उत्पादन एवं मछली पालन में सहयोग हेतु सोलर पंप का स्थापना किया जा रहा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)