पायनियर संवाददाता-जशपुरनगर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय जशपुर में दो दिनों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर पिछले तीन चार दिनों से जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य जुटकर कार्यक्रम को अंतिम रुप देने में लगे हुए हैं। मुख्यमत्री के प्रथम नगर आगमन को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे जशपुर पहुंचेगें। जशपुर पहुंचने के बाद रणजीता स्टेडियम में आम सभा को संबोद्धित करने के साथ- साथ कई निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी करेंगे।कार्यक्रम को देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव की टीम जिला प्रभारी भानुप्रताप सिंह के मार्गदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है। जिला प्रभारी भानुप्रताप सिंह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तीन दिन पहले ही जशपुर पंहुचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यक्रम की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंप दी थी। जिला प्रभारी के द्वारा सौपे गए सारे दायित्वो को कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के सदस्य एवं कार्यकर्ता बखूबी निभा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के जशपुर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष की टीम ने कार्यक्रम स्थल का अंतिम निरीक्षण कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उनके साथ कुलविंदर संह भाटिया,हिरुराम निकूंज,सरदार निर्मल सिंह,अरविंद साय,इफ्तेखार हसन,सहस्त्रांशु पाठक,अनिल किस्पोट्टा, नासिर अली, वामदेव पांडेय, महेश त्रिपाठी एवं अशोक यादव शामिल थे।
सीएम का दौरा कई मायनों में खास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस दो दिवसीय प्रवास को जशपुर के विकास और भविष्य के लिहाज से अहम बताते हुए। जिला संगठन प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस दो दिन के दौरान मुख्यमंत्री ना केवल जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करेगें अपितु विभिन्न समुदायों और संगठनों से चर्चा कर उनकी समस्या और अपेक्षाओं को भी टटोलेगें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने बताया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के दो साल के दौरान जिले विकास कार्य तेजी से हो रहा है। मुख्यमंत्री बघेल,अपने प्रवास के दौरान इन कार्यो को परखने के साथ भविष्य की जरूरतों की जानकारी भी लेगें ताकि स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप भविष्य की कार्य योजना तैयार किया जा सके। जिलाध्यक्ष यादव ने बताया कि कांग्रेस का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)