पंजीकृत किसानों की संख्या के साथ रकबा भी बढ़ा
पायनियर संवाददाता-सरसींवा
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने 1 दिसंबर व 2 दिसंबर को क्षेत्र के 41 नवीन सोसाइटी व उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण व उद्घाटन किया । किसान भाइयों का इंतजार खत्म हो गया है अब किसान अपनी धान का उपज बेच सकते हैं जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों का धान प्रति क्विंटल 2500/ के हिसाब से खरीदेगा किसानो के मेहनत और खून पसीना की कमाई के एक एक-दाना धान का दाम देंगे । छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 41 नये किसान सुसाटी व उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जहां 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के समर्थन मूल्य परधान खरीदी शुरू कर दिया है। इस वर्ष पंजीकृत किसानों की संख्या बढऩे के साथ रकबा भी बढ़ा है ।उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक एव संसदीय सचिव चंद्रदेव रॉय ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न खरीदी केंद्रों में शुभारंभ करते हुए कहा । रॉय ने किसान भाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की है स्वयं प्रदेश की मुखिया किसान पुत्र है जोकि किसानों के दुख सुख को समझते हैं । इसीलिये किसानों के हित में कार्य कर रही है। 01 दिसम्बर से प्रदेश में 2 हजार 305 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू की जाएगी। इस वर्ष 257 नए धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं।पिछले दो वर्षों में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर 56.85 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। दो सालों के दौरान धान खरीदी का यह आंकड़ा 83.94 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया। इस साल धान बेचने के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या और धान की रकबे को देखते हुए समर्थन मूल्य पर बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा खरीदी का अनुमान है। इसको लेकर राज्य शासन द्वारा हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
विधायक रॉय ने क्रमश: बालपुर, पेन्ड्रावन ,मनपसार, गाताडीह,बया, बेलारी, रिकोकला, थरगाव, राजदेवरी, धनसीर, सलिहा, बिलाईगढ़, पुरगांव, रामपुर, पवनी, नगरदा, पचरी, एव सलौनी कला, जोरा बम्हनपुरी, मनपसार, गोपालपुर, धनगांव, दुरुग, बेलादुला, पिरदा जमगहन, टूण्डरी, कुम्हारी, टूण्डरा, अमोदी, गिरौदपुरी चिखली, सोनाखान, बार इत्यादि खरीदी केंद्रों में खरीदी का शुभारंभ एव निरीक्षण किये ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसडीएम बिलाईगढ़ के एल सोरी ,कसडोल एस डी एम अग्रवाल , सहकारिता विभाग के सीईओ देवेश चतुर गोष्ठी ,डी के भारद्वाज, नायब तहसीलदार अश्वनी चंद्रा एव पण्डा के साथ ही सहकारी समिति के संचालक मंडल , जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्तागण एव किसान बंधु क्रमश: डॉक्टर राम लाल केसरवानी ,गोपाल पांडे, लक्ष्मी कांत पांडे, राधुनन्दन जैसवाल, ईश्वरी भारद्वाज, ताराचंद्र देवांगन, ज प उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल ,मुद्रिका राय, इस्माइल खान ,डॉक्टर परमानन्द साहू, सरपंच नीतीश बंजारे,दया राम साहू, ब्यास वैष्णो, विनोद रात्रे, नेत राजकुरे भोजराम अजगले, टिकेश्ववर जैसवाल, पीर खाँ, दयाराम साहू, तोष राम साहू, जिला पंचायत सदस्य इस्वर सिदार, प्रेमलाल पाठक, वनअंचल से युधिष्ठिर नायक, संजय गोयल, तारकेश्वर कमलेश साहू, गोप पटेल, भुनेश्वर पटेल, विजय बरिहा, ललित गोपाल, अभिषेक अवस्थी, नारकेश्वर पटेल, निरंजन पटेल, फिरंगी गोपालपुर से डॉक्टर परमा साहू दयाराम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)