पायनियर संवाददाता-चारामा
ग्राम पंचायत रामपुर में आबादी भूमि पर कब्जा किये जाने की शिकायत करने ग्राम रामपुर के ग्रामीण मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुॅचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए जॉच एंव कार्यवाही की मॉग की। ग्र्राम मे सरंपच समुन्द दर्रो,ग्राम पटेल,पंच ब्रम्हानंद, भावसिंग, आशा बाई, सौहद्रा बाई,गोदावरी किरसान,रामनाथ दर्रो, नरेश दर्रो, अश्वन दर्रो, त्रिलोक दर्रो, जगजीवन नरेटी, अश्वनी शोरी, बिसन्तराम दर्रो, संतराम दर्रो, सहित अन्य सैकडो की संख्या मे पहुॅचे ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम की शकुन बाई पति शोभा राम जामुनकर जाति महार एंव भुखनराम पिता अमोली जाति हल्बा निवासी ग्राम रामपुर के द्वारा ग्राम की आबादी की जमीन पर कब्जा किया गया है। उस जमीन पर ग्रामीणो का पुर्व से निस्तारी होता रहा है।ग्रामीणो के द्वारा बार बार समझाने के बाद भी उक्त व्यक्ति ग्रामीणो के विपरीत ही कार्य कर रहा है। यहॉ तक कि आबादी जमीन पर उक्त व्यक्ति ने पटवारी रिकार्ड मे भी छेड छाड किया गया है। जबकि इस अतिक्रमण भुमि को ग्राम पंचायत द्वारा शासन की योजनान्र्तगत गौठान चारागाह बनाने के लिए पुर्व आरक्षित करके रखा गया है। जबकि उक्त व्यक्ति को पंचायत की ओर से पुर्व मे रहने हेतु भुमि प्रदान की जा चुकी है उसके अतिरिक्त आबादी जमीन को कब्जा किया गया है। ग्रामीणो ने तहसीलदार से मामले की जॉच कर कार्यवाही किये जाने की मॉग की है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)