July 1, 2025

पहले दिन कलेक्टर और एसपी ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

पायनियर संवाददाता-गरियाबंद

धान खरीदी के पहले दिन आज कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ,जिला पंचायत विनय लंगेह,सहित सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, खाद्य अधिकारी और राजस्व विभाग द्वारा धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है । गरियाबंद विकासखंड के ग्राम सड़क परसुली, छूरा के कृषि उपज मंडी, ग्राम लोहझर, खंडमा,रानीपरतेवा में अधिकारियों द्वारा धान खरीदी का जायजा लिया गया ।
कलेक्टर ने खरीदी का जायजा लेते हुए टोकन की जानकारी, बारदाना कि उपलब्धता और किसानों से बातचीत की । उन्होंने छोटे एवं मध्यम किसानों का धान पहले खरीदने के निर्देश दिए हैं साथ ही किसानों से धान को सुखाकर और साफ सुथरा लाने कहा है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा मॉस्चराइजर मशीन से धान की नमी मापी गई ।ज्ञात है कि जिले में तीन लाख 25,000 मीट्रिक टन धान खरीदी किया जाना है । जबकि 75हजार 217 किसान पंजीकृत है। नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 8000 मीट्रिक टन धान खरीदी किया जाएगा । जिले में 67 समितियों के माध्यम से 76 उपार्जन केंद्रों में खरीदी होगी इनमें से 14 नए केंद्र हैं जहां पहली बार खरीदी होगी।

मरौदा में धान खरीदी का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 1दिसंबर से धान खरीदी का शुभारम्भ किया गया जिसमें गरियाबंद ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र मरौदा का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बड़े अमित मिरी अध्यक्षता पाँचो पंचायत के सरपंच विशेष अतिथि के रूप में युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल विधानसभा महासचिव वालेश मरकाम सरपंच अभिमन्यु ध्रुव, सरपंच लव ध्रुव 10 ग्राम के लोग सेवाराम पटेल आदोराम पटेल, गणेश पटेल देवसिंग ध्रुव यसवंत यादव, हेमापुजारी टेमन लाल , आशाराम, थानसिंग, रामगुलाल मिश्रीलाल, महेश पुनरद, यशवंत ध्रुव, शिवलाल राजू, मुकेश पुजारी यशवंत पुजारी, केसव, नारद देव् सोनवान डोमार सींग यादराम साहू अरुण ध्रुव भारत ध्रुव योगेश्वर सांडिल के उपस्थिति में किया गया।

Spread the love