June 16, 2025

बडी खबर: इंडिया की नम्बर 1 लीवर इन्स्टीट्यूट, एशियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी( AIG) की फैसलिटी अब राजधानी मे भी, प्रदेश की सबसे नामी हॉस्पिटल श्रीबालाजी मे किए गए कई सफलतम लीवर ट्रांसप्लांट

रायपुर।  इंडिया की नम्बर 1 लीवर इन्स्टीट्यूट, एशियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी( AIG) की तरह सुविधा अब राजधानी रायपुर मे भी शुरु होने जा रही है। राजधानी की सबसे नामी अस्पताल श्रीबालाजी सुपरस्पेस्लिटी मे Asian institute of Gastroenterology के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ बालाचन्द्रन उपलब्ध रहेंगे। AIG हैदराबाद की तरह अब राजधानी रायपुर के इस अस्पताल मे सुविधाएँ उप्लब्ध होंगी जहां पर लीवर के साथ-साथ कैन्सर समेत कई  जटिल बीमारियों का इलाज मुहैया कराया जाएगा । श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र नायक ने बताया की अब हमारे छत्तीसगढ़ के मरीजो को हैदराबाद तथा अन्य बड़े  महानगरों की तरह रायपुर मे भी सुविधायें उपलब्ध रहेगी। इस भागदौड की जिन्दगी मे लीवर, कैसर,  तथा अन्य कई जटिल बीमारियों की समस्या लगातार बढ रही है इसी को ध्यान मे रखते हुये इन अत्याधुनिक सुविधाओ को रायपुर मे उपलब्ध करने हेतु हमारा संथान समर्पित तथा संकलपित रूप से काम कर रहा है। डॉ बालाचन्द्रन देश के प्रख्यात डॉक्टरों मे से हैं निश्चित ही उनकी उपलब्धता से प्रदेश को लाभ मिलेगा। आपको बता दें की अभी तक श्रीबालाजी हॉस्पिटल्स के द्वारा कई सफलतम लीवर ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं।

Spread the love