पायनियर संवाददाता .मुंगेली (पथरिया)
पथरिया एसडीएम अनुराधा अग्रवाल ने शनिवार को पथरिया अनुविभाग और विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर आधारभूत तैयारियो का जायजा लिया। एसडीएम ने उपार्जन केंद्र पथरिया , पथरगढ़ी , गंगद्वारी , सिलदहा और पडिय़ाइन सहित अन्य उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इस वर्ष मुंगेली जिले के पथरिया विकाशखण्ड में 10 समितियों के 31 धान उपार्जन केंद्रों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पथरिया में इक्कीस हजार चार सौ पंचानवे (21495) किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
एसडीएम ने धान खरीदी की समुचित व्यवस्था 30 नवंबर तक पूरा करने के लिए संबंधित ब्लॉक सहकारिता अधिकारी , खाद्य निरीक्षक , राजस्व निरीक्षक , खरीदी केंद्र प्रभारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
एसडीएम ने मूलभूत सुविधाओं पर दिया जोर – शनिवार को धान उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण पर निकली एसडीएम अनुराधा ने खरीदी केंद्रों में किसानों के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के लिए खरीदी केंद्र प्रभारियो को निर्देशित किया। जिसके अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर, पीने के पानी की व्यवस्था, छाया , प्राथमिक चिकित्सा , शौचालय की उपलब्धता , स्थल समतलीकरण , घेरा , तराजू बांट , कम्प्यूटर प्रिंटर , तिरपाल , बारदाना की सप्लाई इत्यादी आधारभूत व्यवस्थाओं को पूर्ण करने और नियमित रूप से इस सबकी पूर्ति करने के संबंध में धान खरीदी केंद्र के प्रभारियो को निर्देश दिए गए।साथ ही धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त स्थल उपलब्धता और चबूतरों की स्थिति के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली।
किसानों की सुविधाओ के लिए बनेंगे एप्रोच रोड
खरीदी केंद्रों के निरीक्षण दौरान एसडीएम पथरगढ़ी और सिलदहा केंद्र पहुँची। जहाँ उपस्थित ग्रामीण किसानों ने बताया कि धान बेचने के लिए आते समय मुख्य मार्ग से खरीदी केंद्र तक पहुँचने वाला एप्रोच रोड नही होने अथवा जर्जर होने के कारण परेशानियो का सामना करना पड़ता है । जिस पर एसडीएम अनुराधा ने जनपद पंचायत सीईओ नारायण बंजारा को पथरगढ़ी और सिलदहा के धान खरीदी केंद्रों में एप्रोच रोड के निर्माण और मरम्मत के लिए निर्देशित किया। उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनुराधा अग्रवाल के साथ ब्लॉक सहकारिता अधिकारी दुर्गेश साहू , खाद्य निरीक्षक संदीप पाण्डेय एवं राजस्व निरीक्षक शंकर लाल मतवारे उपस्थित रहे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)