पायनियर में खबर प्रकाशन के बाद पूर्व सांसद ने की मदद
पायनियर संवाददाता-राजनांदगांव
चिकित्स्कीय लापरवाही की वजह से पिछले वर्ष अपना हाँथ गंवाने वाली तीस वर्षीय मधु साहू वर्तमान में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है और कल तक वो जिला अस्पताल में भर्ती थी जहाँ उसका इलाज क्र पाने में असमर्थ डाक्टरों ने उसे रायपुर ले जाने की सलाह दी थी । मधु साहू की इस दर्दभरी दास्तान की खबर प्रकाशन के बाद पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए फौरी तौर में सुबह ही मधु साहू को रायपुर एम्स भिजवाने की व्यवस्था की जहाँ कल सोमवार की दोपहर से मधु साहू का इलाज प्रारम्भ कर दिया गया और अब जल्द ही मधु साहु कैंसर को हरा कर संस्कारधानी लौटेगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में मधु के दाएं हाथ में एक घाव हुआ जिसका इलाज राजनाँदगाँव के जिला अस्पताल में करवाया गया।अस्पताल के डाक्टरों ने उसे रायपुर मेकाहारा जाने की सलाह दी और फिर अपनी पत्नी को लेकर वो रायपुर चला गया । मई 2019 में रायपुर जाने के बाद मधु को मेकाहारा में भर्ती कराया गया लेकिन चार माह तक इलाज के बाद भी जब मधु का हाँथ ठीक नहीं हुआ और गलने लगा तो डाक्टरों ने कंधे के निचे से मधु का हाथ काट देने की सलाह दी और मधु का एक हाँथ काट कर अलग कर दिया गया ।
मार्च 2020 में मधु को सांस लेने में तकलीफ की हुई और जब इलाज शुरू कराया गया तो डाक्टरों ने बताया कि उसे ब्रेस्ट कैंसर है ।
नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय पार्षद पहुंचे मदद करने
खबर प्रकाशन के बाद जब मधु को एम्स रिफर कर दिया गया तो सुबह उसे भेजने के लिए एम्बुलेंस कि व्यवस्था मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मिथलेश चौधरी ने कर दी थी और मदद के लिए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व् स्थानीय पार्षद राजा तिवारी पहुंचे थे। उन्होंने मधु साहू को एम्बुलेंस में शिफ्ट करके सारे दस्तावेज पूरे करवा के एम्स रवाना किया ।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)