June 14, 2025

पिछले दो दिनों से नक्सलियों ने दर्जनों जगह खोदी सड़क व पेड़ कांटे

दो दिनों से मचा रखा था तांडव, नए अस्पताल को किया क्षतिग्रस्त

पायनियर संवाददाता-सुकमा

कल नक्सलियों ने बड़ेसेट्टी गांव में हाल ही में अस्पताल के लिए बना नऐ भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा फुलपगड़ी से आगे करीब-करीब दर्जनों जगहों पर सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे कर दिए साथ ही दर्जनों जगहों पर पेड़ काट दिए जिसके कारण आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया है। पिछले दो दिनों से नक्सलियों और उनके समर्थकों ने सड़क व पेड़ काटने व भवन को क्षतिग्रस्त करने का काम किया है।
जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर स्थित बड़ेसेट्टी गांव जो कि घोर नक्सल प्रभावित है। जहां कल नक्सलियों ने गांव में बऐ नए भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अस्पताल भवन की दीवारों को तोड़ा गया है। हालांकि भवन पुरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है लेकिन नीचे-नीचे दीवारे तोड़ दी गई है। वही इसके अलावा फुलपगड़ी के बाद से करीब 6 किमी. के दायरे में दर्जनों जगहों पर पेड़ काटे गए है। सड़क को जगह-जगह खोदी गई। जिसके कारण दो दिनो ंसे रास्ता बाधित है। आवागमन पुरी तरह ठप्प है। बताया जाता है कि ये सब नक्सलियों ने अपने समर्थकों के साथ दो दिनों में किया है। ज्ञात हो कि कुछ साल पहले भी नक्सलियों ने गांव में स्थित हाई स्कूल भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। पहले भी नक्सलियों ने यह कर तोड़ा था कि यहां पर फोर्स रूकेगी। इस बार भी फोर्स ना रोके इसके लिए भवन को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई।

 

फायरिंग भी हुई थी

वही कल देर शाम को जब पुलिस वहां पहुंची तो फायरिंग भी हुई थी। बताया जाता है कि जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी तो फुलपगड़ी थाने से तत्काल फोर्स गांव के लिए रवाना हुई। उसके बाद जब गांव पहुंची तो वहां पर भवन तोडऩे का काम किया जा रहा था। वही पुलिस के साथ फायरिंग भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी के एल ध्रव ने कहा कि कल नक्सलियों ने बडेसेट्टी में नवनिर्मित अस्पताल भवन को तोड़ रहे थे। सूचना मिलते ही फुलपगड़ी व केरलापाल से फोर्स रवाना की थी। वहां जवानों पर हमला किया गया जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी करवाई की। उसके बाद जवानों ने वहां भवन तोड़ रहे कुछ संदिग्धों को लाया गया। और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Spread the love