दुर्ग संवाददाता! रायपुर जिले के अभनपुर का चर्चित मामला जो राजनीतिक रुप ले चुका है वह ठण्डा नही हुआ कि दुर्ग से एक और किसान के आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि किसान ने मकान बनाने के लिए से कर्ज लिया था, कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या की आषंका जताई जा रही है। मामला बोरी थाना का बताया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोष्टमार्डम के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में कर्ज सें परेषन होकर खुदखुदी का होना बताया जा रहा है। फ्रीहाल बोरी पुलिस जांच कर रही है। मृतक किसान का नाम प्रेमलाल साहू है उम्र तकरीबन 43 साल बताई जा रही है। मामला कृषिमंत्री के विधानसभा क्षेत्र साजा का बताया जा रहा है। ग्राउण्ड रिपोर्ट में जानकारी सामने आ रही है कि मृतक के पिता की तकरीबन 9 एकड जमीन है मृतक के 3 भाई हैं जिसमें से मृतक प्रेमलाल साहू को पिता ने खेती के लिए डेढ एकड की जमीन दे रखी थी साथ ही मृतक किसान रेगहा में भी जमीन लेकर खेती किसानी का काम किया करता था। कर्ज से परेषान होकर आत्महत्या का होना बताया जा रहा है हालांकि अभी भी इस घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मृतक किसान की तीन बेटिया हैं।
इसके पूर्व भी दुर्ग जिले के मातोरडीह के किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था उक्त किसान की फसल कीटनाषक दवाई छिडकाव के बाद बर्बाद हो गई थी । प्रदेष में लगातार आत्महत्या की घटनाएं बढ रही है ।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)