October 14, 2025

अली गोनी से झगड़कर बुर तरह रो पड़ीं कविता कौशिक

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने हाल ही में बिग बॉस 14 के घर में फिर से एंट्री की है। कविता करीब दो हफ्ते पहले ही बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आई थीं, लेकिन हो हफ्ते के अंदर ही वो घर से बेघर हो गई थीं। अब फिर से उन्होंने बिग बॉस हाउस में प्रवेश किया है। कविता जब घर में आई थीं तब न सिर्फ दर्शकों को, बल्कि घर में मौजूद लोगों के भी लगा था कि अब बिग बॉस का महौल बदलने वाला है। लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। शो में दर्शकों ने कविता का वो रूप देखा जैसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। कविता की एजाज़ ख़ान से हुई लड़ाई बिग बॉस के दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

कविता, एजाज़ को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं वो ये बात खुलकर बोलती हैं, लेकिन घर में एजाज़ के अलावा भी उनकी किसी और से कुछ खास बनती नज़र नहीं आ रही है। आज के एपिसोड में कविता की अली गोनी से त तू-मैं मैं होती दिखेगी, लेकिन इस लड़ाई के बाद कविता बुरी तरह रोती नज़र आएंगी।

वीडियो में दिख रहा है, कविता पहले जान से लड़ रही हैं उन्हें चमचा कहकर बुला रही हैं। इसके बाद जान भी उनसे कह रहे हैं कि वो जैसे भी शुरू से हैं कम से कम उनकी तरह नहीं हैं। इसके बाद कविता कहती हैं कि ‘फट ली है सबकी’ इसके बाद पवित्रा और जान,कविता की इस बात का मज़ाक उड़ाते हैं। इसके बाद उनके और अली के बीच झगड़ा होता दिख रहा है, कविता कह रही हैं मेरा यहां कोई दोस्त नहीं है, यहां सबके ग्रुप बने हुए हैं। इस पर अली कहते हैं, ‘आपको किसी को इज्ज़त देनी नहीं आती है आपके पास एक ही मुद्दा है एजाज़ ख़ान बस’। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो जाती है और कविता रोनी लगती हैं और कहती हैं ‘ये घर दोज़क है, उन्हें यहां आना ही नहीं चाहिए था वो इस शो के लिए डिजर्व नहीं करती हैं’।

Spread the love