July 1, 2025

डेंगू मलेरिया के रोकथाम फॉगिंग और छिड़काव

किरंदुल नगर पालिका प्रशासन द्वारा डेंगू मलेरिया के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फॉगिंग और छिड़काव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसके तहत 30 जून देर रात तक रामपुर कैम्प,बंगाली कैम्प,धरमपुर कैम्प गजराज कैम्प में फॉगिंग की गई। नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने बताया कि फागिंग और दवाई का छिड़काव नगरपालिका के सभी 18 वार्डों में किया जाएगा साथ ही बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की टीम गठित की है।इसके तहत संपूर्ण पालिका क्षेत्र में फॉगिंग मशीन में मेलाथियान मलेरिया आयल ब्लीचिंग पाउडर मिला कर फॉगिंग और नालियों में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है।

Spread the love