June 18, 2025

नगरवासियों ने कन्हैयालाल को अर्पित की श्रद्धांजलि

किरंदुल-राजस्थान के उदयपुर में कट्टरपंथियों द्वारा एक गरीब टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या से पूरे देश में सर्व हिन्दू समाज आहत हुआ है एवं अत्यंत आक्रोशित हैं।गुरुवार को किरंदुल में सर्व हिन्दू समाज एवं बैलाडीला व्यापारी संघ द्वारा सुबह हत्यारों का पुतला दहन किया गया।एवं देर शाम जयस्तंभ चौक में नगर वासियों द्वारा कन्हैया लाल की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सक्सेना ने कहा कि लगातार हिंदुओ के ऊपर ऐसे हमले हो रहे हैं जिससे हिन्दू समाज काफी आक्रोशित है एवं हम मांग करते है कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएं अन्यथा सर्व हिन्दू समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित होगी।

 

Spread the love