July 1, 2025

नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने भी परशुराम जन्मोत्सव पर की पूजा- अर्चना, साथ हो सर्व ब्राह्मण समाज के परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

सक्ति-3 मई को अक्षय तृतीया अक्ति के पुनीत दिवस पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शक्ति में संपन्न सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शक्ति थाने के नगर निरीक्षक टीआई रूपक शर्मा ने भी शामिल होकर भगवान परशुराम जी की पूजा- अर्चना की, इस दौरान टीआई रूपक शर्मा ने परशुराम जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर पूजा की,साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज के भी सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को भगवान परशुराम के जन्म उत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की, सर्व ब्राह्मण समाज शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी टीआई रूपक शर्मा ने शामिल होकर समाजिक सौहाद्र का परिचय दिया, इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भी शक्ति थाना नगर निरीक्षक रूपक शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की गई

उल्लेखित हो की शक्ति थाने के नगर निरीक्षक रूपक शर्मा सदैव अपने पुलिस दायित्वों के सजगता के साथ निर्वहन के अलावा क्षेत्र में विभिन्न समाजों के आयोजन, धार्मिक कार्यक्रम तथा जनकल्याण एवं सेवा के कार्यों में भी निरंतर अपनी सक्रिय सहभागिता करते हैं,तथा वे लोगों को निरंतर अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए देखे जाते हैं, एवं उनकी सकारात्मक सोच एवं आम जनता के प्रति संवेदनशीलता के चलते वे युवाओं के भी प्रेरणा स्रोत हैं

Spread the love