July 1, 2025

हमारा शहर स्वच्छ रहेगा, तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा- प्रताप सिंह राजपूत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अड़भार

नगर पंचायत अड़भार में स्वच्छता अभियान चल रहा जोरों से

सफाई निरीक्षक विकास देवांगन के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छता मित्र दे रहे अभियान को गति

सक्ति- जब तक हमारे आसपास का क्षेत्र स्वच्छ एवं साफ नहीं रहेगा तब तक हमारा शरीर भी स्वस्थ नहीं रह सकता, तथा हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता रखना भी बहुत जरूरी है, उक्तआशय की बातें नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने कही, श्री राजपूत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से विशेष अभियान के माध्यम से कार्यों को गति दी जा रही है,तथा इस अभियान में जहां नगर पंचायत की जनता अपना भरपूर सहयोग दे रही है, तो वहीं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने वार्डों में इस कार्य को गति देने में अपना सहयोग कर रहे हैं

तथा नगर पंचायत अड़भार के सफाई निरीक्षक विकास देवांगन के नेतृत्व में जहां सभी छोटी-बड़ी नालियों को आने वाले बारिश मौसम को देखते हुए साफ- सफाई का कार्य जोरों से किया जा रहा है, तो वहीं बारिश के मौसम में भी बेहतर पानी निकास हो सके इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, विकास देवांगन कहते हैं कि नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से सुबह से लेकर देर शाम तक साफ- सफाई चलती है, तथा नगर पंचायत के संसाधनों के माध्यम से इस कार्य को बखूबी किया जा रहा है,तथा स्वच्छता मित्र एवं सफाई कर्मचारी नियमित रूप से शासकीय अवकाश दिवस भी अपने कार्य को करते देखे जा सकते हैं, एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य में भी स्वच्छता मित्र एवं स्वच्छता दीदियां अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं

वही नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग भी अपने शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के कार्य को विशेष प्राथमिकता के आधार पर गति देने हेतु निरंतर जनप्रतिनिधियों से संवाद के माध्यम से अपना योगदान दे रही हैं,तथा चंद्रप्रभा गर्ग का कहना है कि विगत दिनों नगर पंचायत को प्रदेश स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष सम्मान सभी के सहयोग से प्राप्त हुआ है,तथा उन्होंने यह सम्मान पूरे शहर की जनता को समर्पित किया था एवं आने वाले समय में भी हम राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाएंगे तथा इस दिशा में हम सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा

Spread the love