July 1, 2025

बाराद्वार की बिटिया सावी अग्रवाल का हुआ इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में हुआ चयन

बाराद्वार के राजेश शक्तिहा एवं गंगा अग्रवाल की मेधावी बिटिया है सावी

सक्ती- बाराद्वार शहर की मेधावी बिटिया सुश्री सावी अग्रवाल का भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी सेंट्रल में चयन हुआ है,तथा सुश्री सावी अग्रवाल बाराद्वार के प्रतिष्ठित नागरिक राजेश शक्तिहा एवं गंगा देवी की मेधावी बिटिया है,सावी अग्रवाल के इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी में चयन होने पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, तो वहीं सावी अग्रवाल भी अपने इस चयन का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवारजनों को देते हुए कहती हैं कि वे आगे बढ़कर राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं,तथा उन्होंने पढ़ाई के क्षेत्र में काफी संघर्ष करते हुए आज इस मुकाम को हासिल किया है, वहीं सावी के पिता राजेश सकतीहा भी अपनी बिटिया की इस सफलता पर बेहद उत्साहित है, तथा उनका कहना है कि उनकी बिटिया इंटेलिजेंस ब्यूरो आईबी के पद पर आगे बढ़कर देश की सेवा करेंगी

Spread the love