October 3, 2024

बंगीय समाज ने मनाया बंगला नववर्ष

किरंदुल-बंगला नववर्ष वैशाख 1427 बंगला ईसवीं के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को लौह नगरी किरंदुल बंग समुदाय के लोगों द्वारा मानव कल्याण एवं सुख शांति के लिए अपने अपने घरों में मंगल आरती, विशेष पूजा करके व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने ढाक शंख बजाकर नगर भ्रमण किया एवं एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।बंगीय समाज के अध्यक्ष सुकुमार हावलादार ने बंगीय समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने की बात कहीं।

 

Spread the love