September 15, 2025

जैजैपुर एनएसयूआई के नेतृत्व में समस्त छात्रा छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का किया आभार व्यक्त

 जैजैपुर,एनएसयूआई के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय हसौद के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय जी का आभार व्यक्त किया तथा थैंक्स भूपेश कका के पोस्टर के साथ एक दूसरे को बधाई दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जैजैपुर एनएसयूआई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मोहन धिरहे ,ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता सतीश महेश, छात्रा नेता रामकिशन घृतलहरे, संतोष लहरे ,प्रभात लहरे, कीर्तन भारद्वाज,कोमल बंजारे, प्रभात भारद्वाज,राजू बनज,सूर्या लहरे,सत्यम भारद्वाज,सतीश,रुपांजली बरेठ, नेमा बंजारे,चमेली,प्रभा कुर्रे,मेघा राय,मोनिका लहरे,कविता लहरे,महेश साहू एवं बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Spread the love