October 14, 2025

इंटक कार्यसमिति की हुई बैठक

किरन्दुल। मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक केद्रीय कार्यसमिति का बैठक श्रमिक सदन किरन्दुल में केन्द्रीय कार्यसमिति के अध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।महामंत्री आशीष यादव द्वारा संचालित बैठक में यूनियन के संगठनात्मक मुद्दों पर परिचर्चा हुई तथा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक केन्द्रीय कार्यसमिति के उपाध्यक्ष ए. के. सिंह,देवाशीष पाल, तिलक राम मानकर, सचिव विनोद कश्यप, तेजेन्दर प्रसाद, संगठन सचिव चन्द्र कुमार मंडावी, कोषाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राकेश लाल, शैलेश रथ, गौतम वर्मा, रंजीत परीक्षा, एल. रमेश, प्रसाद परेडा आदि सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति रही।

Spread the love