सक्ती-25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त शासकीय कार्यालयों में शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसी श्रृंखला में शैक्षणिक जिले सक्ती के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में भी जिला शिक्षा अधिकारी मिता मुखर्जी ने सुबह 11:00 बजे कार्यालय के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को इस संविधान दिवस पर शपथ दिलाई तथा इस दौरान सभी कर्मचारियों ने शपथ ली, शपथ कार्यक्रम के दौरान हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, की भी शपथ ली गई, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से आयोजित इस शपथ ग्रहण में सभी कर्मचारियों ने भागीदारी की तथा जिले के विभिन्न स्थानों में सरकारी दफ्तरों में यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)