September 17, 2024

एनटीपीसी सीपत में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, हर्षोल्लास से मनाया गया

एनटीपीसी सीपत में दिनांक 26 जनवरी 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास एवं सद्भावना से कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया। इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि, श्री के एस नायक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) स्टेशन प्रभारी ने कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2) की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया । इस दौरान बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय  नायक ने सी.आई.एस.एफ. के परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सी.आई.एस.एफ. के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन के माध्यम से देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए, समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों उनके परिजनों, स्कूली छात्र-छात्राओं को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। के एस नायक ने एनटीपीसी की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता संयुक्त उद्यमों सहित 67907.5 मेगावाट है, देश के ऊर्जा जरुरतों को पूरा करते हुए देश और समाज के विकास में योगदान हमारा प्रमुख लक्ष्य है। उन्होने एनटीपीसी सीपत की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान अबतक दिनांक 25.01.2022 तक 82.80 प्रतिशत पीएलएफ की दर से कुल 17760 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया l दिसंबर 21 तक सीपत स्टेशन ने 16438 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर एनटीपीसी मे तीसरा तथा 83.58% पीएलएफ के साथ एनटीपीसी में चौथा स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि महोदय ने परियोजना में कार्यरत नैगम सामाजिक दायित्व अनुभाग, संगवारी महिला समिति, सभी यूनियन व एसोसिएशन की उनके रचनात्मक व सकारात्मक योगदान के लिए सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  के एस नायक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2) एस बनर्जी, महाप्रबंधक, (प्रचालन), ए चटर्जी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), संगवारी महिला समिति की पदाधिकारीगण, प्राचार्य, बाल भारती पब्लिक स्कूल, श्री शलभ निगम, डिप्टी कमांडेंट, सीआईएसएफ, , सभी यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उज्ज्वल नगर वासी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे l
समारोह के अंत मे उपस्थित गणमान्य अतिथियों के द्वारा गुब्बारे को हवा में छोड़ा गया l

Spread the love