सक्ती-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,राज्य सचिव कैलाश सोनी, कलेक्टर एवं संरक्षक जितेंद्र शुक्ला ,जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र कुमार तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक के निर्देशन में जिला स्तरीय तृतीय चरण तृतीय सोपान निपुण जांच परीक्षा एवं जिला रैली का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । 4 दिवसीय इस शिविर का आयोजन विकासखंड अकलतरा के शासकीय हाईस्कूल अकलतरी में दिनांक 30 नवम्वर 2021 से 3 दिसंबर 2021 तक आयोजित हुआ ।इस शिविर में शैक्षणिक जिला जांजगीर के सभी पांच विकासखंड से 92 स्काउट,64 रोवर 97 गाइड 57 रेंजर 5 बुलबुल ,15 सर्विस रोवर रेजर तथा 29 स्काउटर गाइडर सम्मिलित हुए। इस शिविर में सफल प्रतिभागी को राज्य स्तर पर आयोजित राज्यपाल एवार्ड के जांच परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक के साथ ज़िला संघ के पदाधिकारी कमल देवांगन अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार तिवारी जिला मुख्य आयुक्त, अनंत थवाईत उपाध्यक्ष, किशन आदित्य उपाध्यक्ष उपस्थित हुए। मोहन लाल कौशिक शिविर संचालक के कुशल नेतृत्व में यह शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर संचालन में परमेश्वर स्वर्णकार जिला सचिव,सुमन लता यादव,मोरजध्वज सप्रे ,पूरन पटेल ,उमा महोबिया, विवेक ब्रत उपाध्याय, अनिल सिदार ,अनुराग कसेर, हरिशंकर वर्मा, राजेंद्र कश्यप,सनत राठौर, हेमंत यादव,संजय यादव,नूतन पटेल ,गौरी साहू,किरण सिंह, मधुसूदन कैवर्त्य, मनोज कंवर , अखिलेश कौशिक, देवकी वैष्णव, प्रेमलता साहू, मिथलेश कंवर एवं डी पी मिरी प्राचार्य एवं स्टाफ शासकीय हाई स्कूल/मिडिल स्कूल अकलतरीआदि का योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर वर्मा एवं मनोज कंवर द्वारा किया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)