December 13, 2024

शक्ति के महाकाल ने अल्प समय में ही डेली नीड्स के क्षेत्र में बनाई अपनी विशिष्ट पहचान

सक्ती नगर के अग्रसेन चौक में महाकाल आइसक्रीम की अनूठी पेशकश, कोरोना काल के समय की तरह लोगों को मिल रही है ताकत एवं इम्यूनिटी

सक्ती -सक्ती नगर के हृदय स्थल में महाकाल आइसक्रीम के द्वारा ग्राहकों को ठंड के समय ताकत एवं इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए एक नई अनूठी मिसाल पेशकश की है, उन्होंने लोगों को गरमा गरम दूध,केसर दूध, इलायची दूध, हल्दी दूध,केसर मलाई दूध, एवं गर्म चाय अदरक वाली,एवम इलायची युक्त पिलाई जा रही है, लोगों को यह गर्म दूध एवं चाय बहुत भा रही है, सायं 6:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक दुकान में भारी भीड़ इकट्ठा रहती है, लगभग रोजाना 200 से 300 आदमी इसका ठंड के दिनों में लुफ्त उठा रहे हैं, इसे पीने से लोगों का मन ठंडा पेय पदार्थ जैसे- कोको कोला, थम्सअप स्प्राइट से मन हटता जा रहा है,साथ ही कोरोना काल के समय में भी डॉक्टरों द्वारा ठंडे पदार्थों से भी परहेज करने को बताया गया था,अतः लोगों को यह गरमा गरम दूध एवं चाय बहुत मन भा रहा है महाकाल आइसक्रीम शक्ति के संचालक सोनू अग्रवाल ने बताया कि यह आईडिया उन्होंने बेंगलुरु में रहने वाले एक पढ़े-लिखे एमबीए लड़के से मिला,जिसमे उनके द्वारा अपनी चाय दुकान की शुरुआत करके आज उसका टर्नओवर करोड़ों का हो गया, मैंने उसी से प्रेरणा लेकर अपनी दुकानदारी एम आई चायवाला के नाम से शुरू की है, मैं चाहता हूं कि अपने शहर के एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के जितने भी पढ़े लिखे बेरोजगार नवयुवक हैं वह भी इस काम से प्रेरणा लेकर अपनी नए जीवन की शुरुआत करें मैं भी अपनी इस दुकान की ब्रांच आसपास के इलाकों में बहुत जल्द चालू करने वाला हूं ताकि जितने पढ़े-लिखे बेरोजगार नवयुवक हैं उनको एक नई दिशा मिले एवं उन्हें नया रोजगार मिले जिससे वह अपने परिवार को चला सके, एवं सोनू अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता, केवल काम करने का जुनून चाहिए अपने काम के प्रति धैर्य एवं सम्मान चाहिए कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से ही आप जीवन में सफल हो सकते है

उल्लेखित हो की शक्ति शहर के अग्रसेन चौक एवं स्टेशन रोड में अजय अग्रवाल के सुपुत्र सोनू अग्रवाल द्वारा महाकाल के नाम से डेली नीड्स एवं आइसक्रीम की दुकान प्रारंभ की गई है, तथा विगत 2 वर्षों के अल्प समय में ही इस प्रतिष्ठान ने ग्राहकों का विश्वास अर्जित किया है, तथा कोविड-19 काल में भी शासन के दिशा- निर्देशों के अनुरूप ताजा खाद्य सामग्रियां इस प्रतिष्ठान में उपलब्ध करवाई गई,तो वही खाने-पीने के ब्रांडेड कंपनियों के समान वाजिब दाम पर यहां उपलब्ध होते हैं, साथ ही ग्राहकों को एक अच्छा व्यवहार भी यहां दिया जा रहा है, जिसके चलते महाकाल पूरे क्षेत्र में एक विश्वास अर्जित कर चुका है, तथा दिन प्रतिदिन यह प्रतिष्ठान प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है, एवं शाम के समय युवाओं की भीड़ यहां देखी जा सकती है, तथा राखी, होली, दीपावली एवं विशेष अवसरों पर भी इस प्रतिष्ठान में नए-नए सामान एवं संभाग रिया तथा आधुनिक सामानों की रेंज यहां देखी जाती है, तथा लोग महानगरों की तर्ज पर महाकाल में एक ही छत के नीचे सारा सामान प्राप्त कर सकते हैं, वही छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी महाकाल में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है

Spread the love