October 14, 2025

क्राइम रोकने कार्ययोजना के साथ फील्ड पर दिखाई दे पुलिस- एसपी

पायनियर संवाददाता . रायगढ़
वर्षांत को देखते हुए पेंडिंग क्राइम, शिकायत के निकाल तथा पुलिसिंग पर समीक्षा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में गुरूवार को एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। गुरूवार को प्रारंभ हुए मीटिंग में एसपी द्वारा थानावार लंबित अपराधों तथा पिछली क्राइम मीटिंग में माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के दिए गए टारगेट पर की गई कार्यवाही की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। थाना खरसिया, पुसौर एवं कोतरारोड में लंबित अपराध, शिकायत की स्थिति को देखकर इनके प्रभारियों को एसपी से फटकार मिली व कार्यवाही दुरूस्त करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। थाना प्रभारी बरमकेला एवं सरिया को आबकारी की अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए विशेष रूप से कहा गया। वे बोले कि इन दोनों थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही है। शिकायतें प्राप्त ना हो प्रभावी कार्यवाही करें। जिले में हाल ही में घटित लूटपाट की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित यह है कि लूटपाट, चोरी की घटनाओं पर कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करें । प्रतिदिन शाम 6 से 10 तक जिले के सभी थानाक्षेत्र में पुलिस फील्ड पर नजर आए जिससे असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर पुलिस का खौफ रहे। समय-समय पर आऊटर पेट्रोलिंग, कॉम्बिंग गस्त करें। मीटिंग में एसपी संतोष सिंह ने कहा कि प्राय: देखा जा रहा है कि कई ऐसे आरोपी हैं जो जमानत पर हैं और पुन: अपराध घटित कर रहे हैं। सभी प्रभारी ऐसे आरोपियों की सूची तैयार कर उनके जमानत कैंसिल कराने प्रतिवेदन न्यायालय प्रेषित करें। प्रति सप्ताह बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसि की कार्यवाही होनी चाहिए। इंटर स्टेट से आने वाले धान पर सख्ती से कार्यवाही हो। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक व थानों की पुलिस प्रतिदिन हाईवे पर वाहनों की चेकिं करें शराब पिए हुए वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही करें। मीटिंग में बोले की तथा दिनों महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की गई है। त्वरित कार्यवाही का तात्पर्य सही कार्यवाही होनी चाहिए जल्दबाजी में गलती न हो जाये, पर्यवेक्षणकर्ता राजपत्रित अधिकारियों को समीक्षा उपरांत ऐसे मामलों का चालान पेश करने के लिए कहा गया।

Spread the love