पायनियर संवाददाता .रायगढ़
कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी टला नहीं है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने सहित हाथ को बार बार धोने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बाद भी अब भी कई ऐसे लोग हैं जो बेपरवाह होकर शहर की सड़कों में घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब निगम ने पिछले कुछ दिनों से जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां गुरूवार को भी शहर की मुख्य चौक चौराहों पर ऐसे लोगों का जुर्माना काटा गया, जो बिना मास्क के घूम रहे थे। निगम के 13 दरोगा की टीम शहर के अलग अलग चौराहों व मुख्य मार्गों पर बिना मास्क वालों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया।
विदित हो कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा स्वच्छता सफाई एवं कोरोना बचाव के निर्देश पर लगातार जुर्माना कार्य किया जा रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से निगम के 13 दरोगा की अलग अलग टीम शहर की सड़कों पर बिना मास्क वालों पर जुर्माना की कार्रवाई कर रही है। गुरूवार को भी स्टेशन चौक रोड, सुभाष चौक मार्ग, चक्रधर नगर क्षेत्र सहित शहर की अन्य सड़कों पर बिना मास्क पहनने वालों का चालान काटा गया। बताया जा रहा है कि निगम की टीम ने हर उस आदमी को रोककर मास्क पहनने की समझाईश दी जो बेफ्रिक होकर बिना मास्क के शहर की सड़कों पर निकल पड़े थे। निगम की टीम ने दोपहर तक लगभग छह से सात हजार रुपए का जुर्माना उन लोगों से वसूल किया जो बिना मास्क के घूम रहे थे और कई दुकानों में भी जाकर निगम की टीम ने जांच की और जिन दुकानों में बिना मास्क वाले दुकान व उनके कर्मचारी मिले। उनका भी जुर्माना काटा गया।
लगातार कर रही निगम की टीम कार्रवाई- निगम की टीम के द्वारा लगातार बिना मास्क वालों पर चालान की कार्रवाई करते हुए उनका फोटो लिया गया।
जहां 23 नवबंर को छह सफाई दरोगा में अरविंद द्विवेदी ने 5320 रुपए, घनश्याम ठाकुर 7500 रुपए, कविता बेहरा 3450 रुपए, किशन ने 3000 रुपए, राकेश मिश्रा ने 4000 रुपए, रामनारायण टिवरिने 4500 रुपए जुर्माना वसूल किया। वहीं 24 नवबंर को सफाई दरोगाओं द्वारा कुल 31500 राशि जिसमे राजेश मिश्रा 4000 रुपए, घनश्याम ठाकुर 7800 रुपए, अरविंद द्विवेदी 7750 रुपए, कविता बेहरा 5100 रुपए, रामनारायण तिवारी 2250 रुपए का जुर्माना वसूल किया।इस दौरान घनश्याम सिंह ठाकुर सफाई दरोगा द्वारा शारदा होंडा में भी मास्क के लिए दबिश दी गई थी। जिसमें उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक बगैर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कार्य किया जा रहा था जुर्माना देने से भी इनकार किया गया। जिन्हें कड़ी समझाईश दी गई थी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)